खाद्य सुरक्षा बिभाग ने लावारिस दही व पनीर को किया नष्ट
Team uklive
नई टिहरी। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने त्योहारी सीजन और लोकसभा चुनाव को देखते हुए रोडवेज की बस से 50 किलो पनीर और 50 किलो दही लावारिस बरामद की। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि दही और पनीर का सैंपल लेकर जांच के लैब भेजा गया जिसके बाद लावारिस दही और पनीर को नष्ट करने का काम किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें