आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा बिभाग ने चलाया तीन दिवसीय निरीक्षण अभियान

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी : आगामी होली त्यौहार व चारधाम यात्रा को देखते हुए आयुक्त खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड देहरादून के आदेश व अभिहित अधिकारी टिहरी गढ़वाल आर.एस. पाल के निर्देशों के क्रम में खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन की टीम द्वारा  9 मार्च 2024 से 11 मार्च 2024 तक टिहरी व घनसाली तहसील के दूरस्थ क्षेत्रों पडागली, घुत्तु, घनसाली, गुवाणा, कण्डार गांव, धोपड़दार, ज्यून्दाना, कण्डार गांव आदि सहित विभिन्न बाजारों में सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान बाहरी जनपदों से आने खाद्य सप्लाई वाहनों की चैकिंग के साथ-साथ विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों जैसे परचून दुकान, होटल, ढाबा, रेस्ओरेन्ट, चाय, मिठाई सब्जी मास विक्रेताओं का निरिक्षण किया गया। मौके पर पाई गई कमियों में सुधार हेतु नोटिस जारी किये गये तथा संतोषजनक जवाब न पाये जाने पर उचित माध्यम से अग्रिम विधिक कार्यवाही कर दी जायेगी।

निरीक्षण के दौरान मौके पर संदेह के आधार पर मिठाई, बेकरी, नमकीन, दूध पदार्थ, मसाला, दालें, आदि विभिन्न खाद्य पदार्थो के कुल 32 खाद्य नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये जिनकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। 

मौके पर पाई गई कालातीन सामग्री बेसन, 95 पैकेट, नूड्ल्स 76, बेकरी प्रोडक्ट 210, मसाले 77 पैकेट आदि नष्ट करवाये गये।

समस्त दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के विभिन्न प्राविधानों का शक्ति से अनुपालन हेतु चेतावनी दी गयी।

पुनःनिरिीक्षण पर सुधार न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगीै। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी टिहरी श्रीमति शारदा शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवन्त सिंह चैहान, सहायक श्रीचन्द कुमाई आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !