पांच लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर के साथ पहुंचेंगी लोक सभा महारानी राज्य लक्ष्मी शाह: रमोला

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी : भारतीय जनता पार्टी की टिहरी विधान सभा चुनाव कोर कमिटी की बैठक पार्टी कार्यालय नई टिहरी में सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि बतौर पर्व जिला सहकारी बैंक के चेयर मैन सुभाष रमोला ने कहा कि मोदी भाई की सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत आम जनमानस का सर्वांगीण विकास हो रहा है, विश्व में भारतीयों का मान बढ़ा है, राष्ट्रीय की  सीमाएं चारो ओर से सुरक्षित है। डबल इंजन की सरकार का प्रभाव सम्पूर्ण उत्तराखंड में सड़क, स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार नीति,  युसीसीए, धर्मांतरण, नकल विरोधी कठोर कानून आदी अनेकों रुप से देखने को मिला है। उन्होने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद से महारानी राज्य लक्ष्मी शाह की एक तरफा जीत पांच लाख से ज्यादा मतों के अंतर होगी। हाल में ही भाजपा में शामिल हुवे पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने पार्टी हाई कमान की सस्तुति पर जारी टिहरी विधान सभा चुनाव प्रबन्धन समिति की सूचि जारी की जिसमें विधान सभा प्रभारी सुभाष रमोला, संयोजक किशोर उपाध्याय, सह- संयोजक मस्ता सिंह नेगी, विस्तारक सुवेंद्र राणा, बीएलए 1 राम लाल नौटियाल, चुनाव कार्यालय प्रभारी शीश राम थपलियाल, हीरा नेगी, कॉल सेन्टर प्रभारी विजय कठेत,  शान्ति प्रसाद खंडूरी, वाहन व्यवस्था प्रमुख सोहन चौहान, विक्रम राणा, प्रचार सामग्री प्रमुख रविन्द्र सेमवाल, सोनवीर सिंह सजवान, सोशल मीडिया  पवन शाह, अरविंद मखलोगा, यात्रा/प्रवास व प्रोटोकॉल नीरज खत्री, मुनेंद्र भट्ट, बूथ स्तर के कार्य व घर घर सम्पर्क सुधीर बहुगुणा, प्रताप गुसाईं, हिसाब किताब राजेश डीयोंडी, अब्दुल अतीक, न्याय प्रक्रिया एव चुनाव आयोग श्री अनसूया नौटियाल, गोविन्द बिष्ट, मतगणना डॉo प्रमोद उनियाल, सतवीर सिंह पुंडीर, आंकड़े विनोद सुयाल, परमजीत सिंह सजवान, घोषणा पत्र देवेंद्र वेलवाल, दिनेश डोभाल, वीडियो वेन राहुल बिजलवान, नीरज गिरी, लाभार्थी सम्पर्क सुनीता देवी, सुशील बहुगुणा समाजिक सम्पर्क प्रमुख खेम सिंह चौहान, संपर्क/की वोटर संजय मैठाणी, युवा सम्पर्क गौरव गुसाईं, विनीत उनियाल, महिला सम्पर्क उर्मिला राणा, अनिता कोठारी, एससी सम्पर्क वीरेंद्र सिंह, गुडेंद्र मिस्त्री, एसटी सम्पर्क तौफिक अहमद, सुरेंद्र नौटियाल, झुग्गी झोपड़ी अभियान गुरु प्रसाद चमोली, भारती सेलवान, विशेष सम्पर्क वीरेंद्र सेमवाल, कर्म सिंह तोपवाल, रैली प्रमुख कृष्णा कोठारी, विक्रम चौहान तथा नुक्कड़ सभा प्रमुख राजेंद्र डोभाल व महिपाल सिंह सजवान को बनाया गाया है। लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति टिहरी विधान सभा की प्रथम बैठक का संचालन उदय रावत व अध्यक्षता राजेश नौटियाल ने की जबकि मेहरबान सिंह रावत, देवेंद्र बेलवाल, दर्मियांन सिंह कंडारी, खेमे सिंह चौहान, विजय कथेत, संदीप रावत, लीला मखलोगा, प्रमोद उनियाल, नीरज गिरी, गोपी राम चमोली, जगतम्बा रतूड़ी, असगर अली, हर्ष मणि सेमवाल आदि उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !