आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सुगम्य निर्वाचन हेतु विभिन्न समितियों की बैठक हुई सम्पन्न

Team uklive


 टिहरी : बुधवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा चुनाव को निर्विघ्न, निष्पक्ष, सफलतापूर्वक संचालित करवाने एवं शतप्रतिशत मतदान करवाने को लेकर विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुगम्य निर्वाचन हेतु जिला अनुश्रवण समिति, स्वीप समिति, मीडिया मॉनिटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन समिति, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति, कैश रिलीज समिति, लीकर मॉनिटरिंग समिति और पोस्टल बैलेट समितियों के सदस्यों से चर्चा कर अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप समिति के सदस्यों को अगले 10 दिन में स्वीप गतिविधियों को बढ़ाते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित शेयर करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रिंटिंग प्रेस के माध्यम से जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए शादी के कार्ड आदि पर मतदाता जागरूकता हेतु मतदान की अपील करवाने को कहा गया। बूथों पर व्हील चियर एवं डोली पहुंचाने, वॉलिंटियर्स के लिए मतदान संबंधी फॉरमेट बनाने, गर्भवती महिलाओं की सहायता हेतु व्यवस्था, वोटिंग कम्पार्टमंेट में फर्स्ट एड व्यवस्था, पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के घर-घर जाकर मतदान कराने वाली पार्टियों के साथ एक-एक फोटोग्राफर की व्यवस्था, निर्वाचन सामाग्री बैग आदि अन्य व्यवस्थाओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। लीकर मॉनिटरिंग को लेकर सख्ती से छापे की कार्यवाही बढ़ाने को कहा।

बैठक मे नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी, नोडल ऑफिसर सीएमओ मनु जैन, सीवीओ आशुतोष जोशी, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीपीओ शोहेब हुसैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीएसओ अरूण वर्मा, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, एआरटीओ संदीप राज, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान