रॉड्स की पहल पर दिव्यांग शिविर मे दिये गए 75 सहायक उपकरण

Uk live
0

 Team uklive


लंबगांव --- ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति राड्स संस्था रानीचाैंरी की पहल पर लंबगांव मे आयाेजित दिव्यांग शिविर मे 75 दिव्यांगजनाें काे सहायक उपकरण दिए गए  बृहस्पतिवार काे राड्स संस्था रानीचाैंरी की और से  महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल  लंबगांव में आयाेजित दिव्यांग शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला महामंञी राजेंद्र जुयाल ,व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा ,राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि राजेंद्र जुयाल ने कहा कि दिव्यांगजनाें की सेवा मानव सेवा का सबसे बडा धर्म है। उन्हाेने लंबे समय से दिव्यांगाें की सेवा मे लगे राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा के कार्याें की प्रशंसा की। राज्य आंदाेलनकारी देवी सिंह पंवार ने राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा काे दिव्यांगाें के मसीहा हाेने की संज्ञा देते हुए कहा कि बहुगुणा ने गांव के अंतिम छाेर मे कठिनाईयाें भरा जीवन जी रहे दिव्यांगजनाें तक पहुंचने का जाे कार्य किया है वह बडे पुण्य का कार्य है ,,व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा ने कहा कि इस प्रकार के सेवा ,समर्पण शिविर दिव्यांजनाें की सेवा मे समय समय पर आयाेजित हाेेेते रहने चाहिए इस अवसर पर शिविर में कान, पैर, हाथ एंव अन्य शारीरिक रूप से दिव्यांग  75 लाेगाें काे व्हील चियर  बैशाखी, कान की मशीन ,वाकर , छड़ी आदि के सहायक उपकरण दिए गए ।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी साकिर हुसैन,प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, सुमेर सिंह रावत, संस्था सचिव कुंभीबाला भट्ट, जगदीश बडाेनी, डा आभाष उनियाल, डा ऋतुराज नेगी, रंजीता थपलियाल, मुकेश नेगी, रवीश चमाेली, लक्ष्मी बहुगुणा, आदि माैजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !