राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ पोस्टर स्लोगन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन
Team uklive
टिहरी : बुधबार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत संस्थान के छात्र-छात्राओं के मध्य गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत गंगा की स्वच्छता एवं संवर्धन हेतु पोस्टर स्लोगन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉक्टर पी सी पैन्यूली द्वारा संस्थान की प्राचार्य हेमलता भट्ट एवं समस्त स्टाफ का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तत्पश्चात संस्थान की प्राचार्य द्वारा समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया रंगोली प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम तथा साक्षी द्वितीय ने प्रथम स्थान किया प्राप्त किया द्वितीय स्थान सिलाखा एवं प्रियंका तथा तृतीय स्थान मोना एवं शीतल ने प्राप्त किया, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उपेंद्र रमोला द्वितीय स्थान पुनीत नेगी तथा तृतीय स्थान प्रवीण कुमार ने प्राप्त किया इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में अर्चना बिष्ट ने प्रथम स्थान साक्षी ने द्वितीय स्थान तथा प्रेरणा ज़ख्मोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके अतिरिक्त सभी प्रतियोगिताओं में दो-दो छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया महाविद्यालय की नमामि गंगे समिति ने प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के सदस्यों एवं संस्थान की प्राचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम में नमामि गंगे समिति के नोटल अधिकारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रतियोगिता से हमें यह शिक्षा लेने की आवश्यकता है कि हमें अपने जीवन में स्वच्छता को एक प्रमुख स्थान देने की आवश्यकता है चाहे वे नदियां हो छोटे जल स्रोत हो या हमारा कार्य स्थल ही क्यों ना हो, इसके साथ ही संस्थान की प्राचार्य ने भी सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति स्वयं एवं अपने एवं अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम में नमामि गंगे समिति के डॉक्टर गुरुपद गुसाई, डॉ दिनेश पांडे, डॉ विजयराज उनियाल, डी आई ई टी नई टिहरी के डॉ सुमन लता नेगी, सीमा शर्मा, डॉ कपिल सेमवाल, दिनेश कुमाई, निर्मल सिंह, राजेंद्र प्रसाद बडोनी, भंडारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें