ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष संजय बहुगुणा और आराधना धूपबत्ती लघु उद्योग की प्रबंधक उद्यमी सुषमा बहुगुणा ने सिविल जज आलोक राम त्रिपाठी को भेंट किये स्थानीय हर्बल ग़ुलाल
Team uklive
टिहरी : मानव अधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष संजय बहुगुणा और आराधना धूपबत्ती लघु उद्योग की प्रबंधक उद्यमी सुषमा बहुगुणा ने सिविल जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल डॉ0 आलोक राम त्रिपाठी जी को महिलाओं के द्वारा बनाए गए हर्बल गुलाल भेंट किए.
संजय बहुगुणा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सिविल जज डॉ0आलोक राम त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में कारागार में भी बंदियों को हर्बल रंग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था.
इस अवसर पर सिविल जज ने कहा कि महिलाओं के इस प्रयास से निश्चित ही महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी.
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल मियां, उद्यमी सुषमा बहुगुणा, संस्था के अध्यक्ष संजय बहुगुणा, विजयलक्ष्मी ममगाईं, अंजलि ने सिविल जज का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें