एसएसपी टिहरी ने किया थाना नई टिहरी का वार्षिक निरीक्षण

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : गुरुवार को एसएसपी  नवनीत सिंह  भुल्लर ने  नई टिहरी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया । 

निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा मालगृह, शस्त्रागार व आर्म्स-अम्यूनेशन, आपदा प्रबंधन /आपदा न्यूनीकरण के उपकरणों,सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला एवम् शिशु सहायता पटल,थाना  कार्यालय का निरीक्षण किया गया।


इसके उपरांत थाना भोजनालय की साफ- सफाई, महिला एवम पुरुष कर्म0 गण बैरक का भी निरीक्षण किया गया। थाना परिसर पर खड़े माल मुकदमाती वाहन, लावारिस वाहन एवं एमवी एक्ट से संबंधित वाहन का भी निरीक्षण करते हुए मुकदमों की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी  लेते हुए जल्द  मालों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। 

इसके अतिरिक्त थाना हाजा के  रजिस्ट्रानों अपराध रजि०, मालखाना रजि०, ग्राम अपराध रजिस्टर ,अहकमात रजिस्टर,कैश बुक, फ्लाई शीट आदि  का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान शएसएसपी ने  थाने पर लम्बित माल मुकदमाती, माल वाहन, अन्य माल एवं  वर्तमान में प्रचलित अभियान  के तहत माल मुकदमाती  वाहनों, एम0 वी0 एक्ट से संबंधित वाहनों,लावारिस वाहनों  के  शीघ्र निस्तारण के  दिशा-निर्देश दिये। 

  निरीक्षण के उपरांत थाने पर उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीयों का  सम्मेलन लेकर सभी से पारिवारिक एवं कार्यक्षेत्र में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के बारे में जानकारी की गई। 

निरीक्षण के उपरांत ही एसएसपी  द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024  के दृष्टिगत समस्त चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक गणों की गोष्ठी आयोजित कर लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई में 107/116 crpc, शस्त्रों  को जमा किए जाने, गुंडा एक्ट की कार्यवाही आदि किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा लंबित विवेचना का त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक  योगेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उप0निरी0 अरुण त्यागी, चौकी प्रभारी, दुंगीधार, दिनेश बल्लभ व महिला उ0निरी0 रीना नेगी व थाने के अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !