दिव्यांगजनों की मदद करने में सार्थक है सक्षम एप, शिविर में 40 लोगों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

Uk live
0

 Team uklive


नई टिहरी। ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति-राड्स रानीचौरी की पहल पर चंबा ब्लॉक के नई टिहरी जिला मुख्यालय में आयोजित दिव्यांग शिविर में  दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण बांटे गए। बुधवार को नई टिहरी में आयोजित दिव्यांग शिविर का भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, एडीएम केके मिश्र ने उद्घाटन किया। कहा कि राड्स संस्था की सरकार के सहयोग से दिव्यांग जनों के हित के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही है। जिससे दूरस्थ क्षेत्र में बैठे दिव्यांगजनों को लाभ मिल रहा है। जिलाध्यक्ष नौटियाल ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। राड्स के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा के कार्यों की सराहना की। एडीएम मिश्र ने दिव्यांगजनों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने, सक्षम एप डाऊनलोड करने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने बताया कि शिविर में 40 दिव्यागजनोको व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, छड़ी, चश्मे आदि सहायक उपकरण वितरित किए गये। शिविर में पहुंचे दिव्यांगजनो से लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई ।इस मौके पर  जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान, भाजपा जिला महामंत्री उदय रावत, शिव सिंह बिष्ट, संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट, जगदीश बडोनी, डॉ. आभाष उनियाल, ऋतुराज नेगी, रंजीता थपलियाल, मुकेश नेगी, रवीश चमोली, लक्ष्मी बहुगुणा मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !