समाजसेवी संजय बहुगुणा और उद्यमी सुषमा बहुगुणा ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को भेंट किये स्थानीय उत्पाद हर्बल ग़ुलाल रंग
Team uklive
टिहरी : समाजसेवी संजय बहुगुणा और उद्यमी सुषमा बहुगुणा ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात कर महिलाओ द्वारा बनाये गए हर्बल गुलाल रंग भेंट किए ।
इस अवसर पर आराधना लघु उद्योग की प्रबंधक सुषमा बहुगुणा ने जिलाधिकारी को विस्तार से बताया कि किस प्रकार से महिला समूह के द्वारा लगभग 10 कुंतल रंग सब्जियों से चुकंदर के रस से हर्बल रंग बनाए गए हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि महिला समूह की हर संभव मदद की जाएगी और आराधना धूप अगरबत्ती लघु उद्योग रानीचौरी का भ्रमण भी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि रंगों व धूपबत्ती की अच्छी गुणवत्ता पैकिंग के लिए महिला समूह को ट्रेनिंग के लिए भी भेजा जाएगा ।इस अवसर पर समाजसेवी संजय बहुगुणा ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें