जिलाधिकारी के निर्देशन मे मैसर्स बुद्धा ग्रुप सी.सी. हॉट मिक्स प्लांट सीज
Team uklive
टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में गुरुवार को उप निदेशक खनन टिहरी गढ़वाल दिनेश कुमार द्वारा मैसर्स बुद्धा ग्रुप सी.सी. हॉट मिक्स प्लांट, ग्राम कोट, पट्टी मनियार, तहसील टिहरी का औचक निरीक्षण किया गया।
मैसर्स बुद्धा ग्रुप सी. सी. हॉट मिक्स प्लांट के खिलाफ प्रधान, ग्राम पंचायत कोट (मनियार) की शिकायत एवं दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित ‘हॉट मिक्स प्लांट के विरोध में उतरे ग्रामीण‘ खबर का तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा उप निदेशक खनन टिहरी को हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
उप निदेशक खनन की रिपोर्ट के अनुसार निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग चंबा-मसूरी मोटर मार्ग पर स्थित बुद्धा ग्रुप सी. सी. हॉट मिक्स प्लांट बिना अनुज्ञा स्वीकृति के संचालित होना पाया गया तथा परिसर में अवैध रूप से 938.97 घन मीटर एग्रीगेट माल भंडारण पाया गया। प्लांट पर उपस्थित प्लांट के प्रतिनिधि विकास चोकर द्वारा माल खरीदने का रवाना भी उपलब्ध नहीं कराया गया।
बिना अनुज्ञा स्वीकृति के संचालित हो रहा बुद्धा ग्रुप सी.सी. हॉट मिक्स प्लांट को सीज कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें