राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के स्वयंसेवियों द्वारा पुलिस लाइन कॉलोनी में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी  : मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के स्वयंसेवियों द्वारा पुलिस लाइन कॉलोनी में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवियों ने घर-घर जाकर भारतीय लोकतंत्र के पर्व पर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। साथ में पुलिस लाइन, पोस्ट ऑफिस, आई टी आई कॉलोनी तथा निकटतम गांव छमुंड में जाकर पोस्टर, बैनर एवं नारों से मतदाताओं को जागरूक किया। टोली बनाकर कॉलोनी में लोगों को *"हर मतदाता भाग्य विधाता"* जैसे नारों से जागृत किया। पुलिस लाइन कॉलोनी में जाकर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वी पी सेमवाल ने मतदाताओं से आने वाले चुनाव चाहे वह लोकसभा, विधानसभा या नगर पालिका हो में बढ़चढ़ कर मतदान करने का आवाहन किया, साथ में यह भी अवगत कराया कि पोलिंग बूथ संख्या 97, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी पर कम मतदान होना भविष्य के लिए एक चिंता का विषय है। डॉ सेमवाल ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वह मतदान में आवश्यक रूप से सम्मिलित हो। छात्राओं की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कैंपस अंबेडकर दीक्षा पंवार द्वारा भी स्वयंसेवियों के साथ मतदाताओं से *"मतदान महादान"* का नारा लगाकर पूर्ण मतदान हेतु आवाहन किया गया साथ में यह भी कहा गया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर एक अच्छे राजनेता का चुनाव कर भारत के गणतंत्र को मजबूत किया जा सकता है। भारतीय लोकतंत्र का विश्व में अपना एक स्थान है और इस पावन पर्व को मनाने हेतु सभी को अग्रिम पंक्ति में आकर अपनी भागीदारी करनी होगी। और कहा कि वोट के दिन " *सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो"* इस अवसर पर जनपद टिहरी के जिला समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ पी सी पैन्यूली, डॉ विजय सिंह नेगी, डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, डॉ मैत्रेयी थपलियाल, डॉ हर्ष सिंह नेगी, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ अरविंद सिंह रावत, डॉ नवीन रावत, डॉ कामिनी पुरोहित, डॉ ममता रावत, डॉ भारती जयसवाल के अतिरिक्त छात्र छात्राएं करिश्मा, शालिनी, सिमरन, दिव्यांशु शाह, प्रदीप भंडारी आदि सम्मिलित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !