टिहरी मे यहां गाड़ी सड़क पर पलटी, लोग हुए घायल
Team uklive
टिहरी : रविवार को कांडीखाल NH 94 पर एक गाड़ी पलट गई.
सूचना पर चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे.
जहां वाहन संख्या UK07TA 0043 पलट रखी थी.
मौके पर घायलों को 108 के माध्यम से अविलम्ब अस्पताल भिजवाया गया.
कुछ घायलों की मामूली चोट थी वह मौके से ही अपने घर के लिए चले गए।
बताया कि वाहन को सड़क से हटाकर साइड कर दिया गया है यातायात प्रभावित नहीं है किसी भी सवारी को कोई गंभीर चोट नहीं है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें