लखनऊ मे गुंडागर्दी : महिला पर किया जानलेवा हमला
Team uklive
लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ मे महिलाएं सुरक्षित नही हैं.
यहां दिनदहाड़े महिला पर कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया जाता हैं.
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला लखनऊ मानक नगर थाना मकान नंबर 555 जे / 16 मेंहदी खेड़ा नगर निगम जोन - 5 की निवासिनी है.
महिला के पति भारतीय रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लाख दावे के बावजूद भी महिलाओं के साथ अत्याचार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
जिसकी पुलिस अनदेखी कर रही है.
पुलिस ढिलाई कर रही है जिसकी वजह से पीड़ित महिला अनीता यादव के घर पर दबंग अभय यादव , अभिषेक यादव , बीरू यादव , सोनी यादव , अम्रता यादव , नीलम यादव , अनीता यादव , पाली यादव , इन सभी लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया.
महिला के मुताबिक उक्त लोगों द्वारा लोहे की राड, अवैध हसला, लूट एवं हत्या की साजिश के तहत घटना को अंजाम देना चाहते थे.
वहां की जनता ने उन्हें बचा लिया.
महिला द्वारा मानक नगर थाना पर लिखित में प्रार्थना पत्र दिया गया हैं.
गंभीर धाराओं में दिनांक 15/4/2024 FIR No. 0025 / 452 , 354 , 323 , 147 , मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई.
बता दे पूर्व में भी इन पर दो मुकदमे दर्ज है.
दिनांक 8/11/2021 FIR No. 0110 / 147 , 323 , 504 , 506 , 354 (क) दिनांक 23/01/2023 FIR No. 0001 / 323, 504 , 352 , कई थानों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है आपराधिक इतिहास है इनका.
महिला का कहना हैं कि पुलिस की लापरवाही और मिलीभगत की वजह से कोई भी बड़ी घटना घट सकती है.
महिला ने प्रार्थना पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले का संज्ञान लेकर मानकनगर पुलिस पर एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की गुहार लगाई हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें