भाजपा मंडलाध्यक्ष के बेटे की मेहंदी रही शराब मुक्त
Team uklive
नई टिहरी। विकास खंड भिलंगना ब्लॉक के अन्तर्गत बूढ़ाकेदार के मरवाडी गांव में भाजपा मंडलाध्यक्ष मालचंद बिष्ट के बेटे देवाशीष बिष्ट की मेंहदी रस्म में गांव पहले बार शराब पूर्णतः प्रतिबंधित रही हैं जिसे क्षेत्रीय लोगों ने गांव में इस तरह की पहल की खूब सराहना की हैं। शादी में मेहमानो को तरह तरह पहाड़ी व्यंजनों का खूब लुत्फ उठाया है।
बूढ़ाकेदार के मरवाडी गांव में भाजपा बूढ़ाकेदार मंडलाध्यक्ष मालचंद बिष्ट के शादी नशा मुक्त होने पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने शादी में शामिल होकर इस तरह की पहल की खूब प्रशंसा की है और परिवारजनों को बधाई दी है।साथ ही विधायक ने कहा है कि गांव में इसी तरह की पहले को समस्त क्षेत्रीय लोगों प्रेरणा बनेगी। जिससे समाज में नशा मुक्त की रीति फैलेगी और अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर इस प्रयास को आगे बढाने में भागीदार बनेगें,जिससे समाज नशा मुक्त बन सके। साथ ही अन्य दूरदराज के क्षेत्रों से आये मेहमानों ने भी नशा मुक्त शादी की खूब प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह आज का समाज नशा की ओर दौडता नजर आ रहा इसे रोकने के लिए इस तरह पहल सुंदर साबित होगी। साथ ही लोगों ने आपसा चर्चा की कि जब समाज में इस तरह की पहल करने वाले लोगों की संख्या अधिक होगी तो स्वत: ही सम्पूर्ण समाज नशा मुक्त होगा। इस अवसर चन्द्र किशोर मैठाणी, अनिल चौहान, सुशील चन्द्र सेमवाल,गिरीश नोटियाल, धनपाल नेगी,नत्थे सिंह नेगी, राजपाल पंवार, भागवत सिंह राणा, ग्राम प्रधान संतोषी बिष्ट,सूरत सिंह पंवार आदि मेहमान शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें