Team uklive
टिहरी : उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में 22 अप्रैल से आयोजित चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता 2024 का गुरुवार को लैण्डिंग प्वाईंट कोटी कॉलोनी, नई टिहरी में समापन हो गया है। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न स्थानों से आए 72 पायलटों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक पायलट द्वारा टेक ऑफ प्वाईंट कुठ्ठा से लैण्डिंग प्वाईंट कोटी कालोनी के बीच 05-05 राउण्ड की फ्लाइंग प्रतियोगिता की गयी। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 01-01 राउण्ड, दूसरे एवं तीसरे दिन 02-02 राउण्ड किये गये। अन्तिम दिवस आज गुरूवार को महाराष्ट्र की पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित शीतल महाजन द्वारा रोमांचकारी स्काई ड्राइविंग की गई, जबकि हरियाणा के रूद्रा सोलंकी द्वारा पैरा जम्प किया गया।
चार दिवसीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सुशांत ठाकुर ने 05 राउण्ड में कुल 30 अंक लेकर प्रथम स्थान, अक्षय कुमार ने 38 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा नरेश कुमार ने 142 लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता को 01 लाख, द्वितीय विजेता को 75 हजार तथा तृतीय विजेता को 50 हजार की धनराशि का चैक, स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अन्य पायलटों एवं वॉलिटिंयर को स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये। उन्होंने प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके बेहत्तर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा माह अक्टूबर 2023 से टिहरी में उत्तराखण्ड के लगभग 150 युवाओं को पैराग्लाईडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के 10 प्रशिक्षु पायलटों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया, इन प्रशिक्षु पायलटों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इनमें सूरज चौधरी, राखी मनवाल, रेनू, कपिल नौटियाल, हिमांशु धोकटी, हिमांशु कपकोटी, अमित रावत, विपिन, प्रिंयका धामी, तनुजा, इशिका, ज्योति एवं ओम टाकवे शामिल हैं।
इस मौके पर अपर मुख्य कार्याधिकारी (साहसिक विंग) यूटीडीबी कर्नल कर्नल अश्विनी पुण्डीर, डिप्टी कमांडर आईटीबीपी आशुतोष, डीटीडीओ एस.एस. राणा, सहासिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी, प्रतियोगिता इवेंट मीट डारेक्टर तानाजी टाकवे, इवेंट डारेक्टर बी.एस. कपकोटी, इवेंट मैनेजर मनोज जोशी, चीफ जज राजू राय, फ्लाइट डारेक्टर विक्की ठाकुर, टैक्निकल डारेक्टर फेंकलिन एंथोनी, सेफ्टी डारेक्टर सचिन जादव, टारगेट जज शैलेश गावने, टैक ऑफ मार्शल, हरिश उण्डे व दत्ता केदारी, स्कोरर पंकज एवं प्रवीर सिन्दे, पैराग्लाइडर्स, वॉलिंटियर्स, मीडिया बन्धु एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें