नाबालिक को बहलाकर लें जाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Team uklive


टिहरी : 11 अप्रैल को  वीरेंद्र पुत्र स्वर्गीय  हंसराम निवासी ग्राम मथौली थाना कैंपटी मे मामला दर्ज करवाया जिसमे स्वयं की बहन कुमारी विमला पुत्री स्वर्गीय  हंसराम उम्र 17 वर्ष के संबंध में अवगत कराया कि 07 अप्रैल को मेरी बहन विमला अपनी बड़ी बहन सीमा पत्नी सतीश निवासी ग्राम चमासारी मसूरी देहरादून के घर जाने के लिए कहकर निकली थी किंतु 11 अप्रैल तक अपनी बहन के घर नहीं पहुंची है और ना हीं घर पर ही वापस आई. 

जिसके सम्बन्ध मे थाने मे मुकदमा अपराध संख्या 09/2024 धारा 365 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था.
बताया कि  गुमशुदा/अपहृत कुमारी विमला की मोबाइल फोन लोकेशन, सीडीआर का अवलोकन किया गया तो अपहर्ता/पीड़िता की लोकेशन कालसी, चकराता क्षेत्र जनपद देहरादून में अपहृत उपरोक्त की जानकारी की गई तो अपहर्ता का चिरगांव लरोट हिमाचल प्रदेश जिला शिमला में होना प्रकाश में आया जिस पर थाने  से अपहर्ता की सकुशल बरामदगी हेतु एक टीम को तत्काल रवाना किया गया. 
उक्त टीम में महिला उपनिरिक्षक नीलम, कांस्टेबल 186 राजेंद्र सिंह नेगी व महिला कांस्टेबल 64 न0पु0 मीना तोमर द्वारा अज्ञात अभियुक्त की तलाश हेतु सरहदी जनपदों में प्रयास किया तो अपहर्ता उपरोक्त को गांव चिरगांव लरोट हिमाचल प्रदेश से सकुशल बरामद कर थाना लाया गया  जिसे नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करते हुए  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. 
अपहर्ता का नाबालिग होने के कारण  न्यायालय के आदेशानुसार नारी निकेतन देहरादून में दाखिल किया गया.
 मुक़दमा उपरोक्त में धारा 363/366 ipc की बढ़ोतरी हुई है.
 मुक़दमा उपरोक्त में कॉल डिटेल और सीडीआर का अवलोकन करने पर अभियुक्त अंकित पुत्र भोटू राम निवासी ग्राम धारिया पो, मलेथा तहसील चकराता जिला देहरादून उम्र 19 वर्ष का होना प्रकाश में आया है।
  जिसे  सोमवार 22 अप्रैल को SI नीलम, हेड कांस्टेबल ह्रदय नेगी, हेड कांस्टेबल  राजेंद्र द्वारा अभियुक्त अंकित उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम क्वानू से गिरफ्तार किया गया जिसे नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरान्त  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव