मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान के तहत किया मुण्डन संस्कार पर पौधारोपण।
Team uklive
टिहरी: मेरा पेड़- मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत जौनपुर सकलाना पट्टी के मरोड़ा गांव में तेजेन्द्र नेगी व दीपा नेगी के पुत्र अरुण नेगी के मुंडन संस्कार पर मित्र व दोस्त बनाते हुए वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में मोरपंखी के पौधों का रोपण किया गया। हिंदू धर्म संस्कारो पर आधारित है। शास्त्रों के अनुसार जीवन को उच्च बनाने में संस्कारों का बहुत महत्व है। संस्कार 16 होते हैं जिनमे गर्भाधान, पुंसवन, सीमांतोयंत्रन, जातकर्म, नामकरण, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, चूड़ाकर्म (मुण्डन), कर्णवेध, विद्यारम्भ, उपनयन, वेदारम्भ, केशान्त, समावर्तन, विवाह व अंत्येष्टि हैं। मुंडन संस्कार को चूड़ाकर्म संस्कार भी कहते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें