छोटा हरिद्वार सीसीटीवी मामला : 320 युवतियों की कपड़े चेंज करते मिली क्लिप्स

Uk live
0

 Team uklive


गाजियाबादगाजियाबाद में मंदिर के बाहर चेंजिंग रूम में लगे कैमरे की जांच में नया खुलासा हुआ। पुलिस को कैमरे के डीवीआर से 320 युवतियों की कपड़े चेंज करते हुए क्लिप्स मिली हैं। विवेक चंद यादव ने बताया चेंजिंग रूम की जांच में एक कैमरा और उसका डीवीआर मिला। उसमें 5 दिन का डेटा स्टोरेज मिला है। इसमें कपड़े चेंज करते हुए क्लिप्स मिलीं है। आरोपी महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल की भी जांच की गई। उसके मोबाइल पर सीसीटीवी की स्पअम फ ीड दिखती थी। उन्होंने बताया कि महंत फ रार है। गिरफ्तारी के लिए 2 पुलिस टीमें लगी हैं। खबर है कि अग्रिम जमानत के लिए महंत इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा है। गाजियाबाद में मेरठ रोड पर कस्बा मुरादनगर है। यहां से गंगनहर बहती है। किनारे शनि मंदिर बना है। हर रोज हजारों लोग गंगनहर में स्नान करते हैं और मंदिर के दर्शन करते हैं। स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए शनि मंदिर घाट के ठीक बाहर एक चेंजिंग रूम बना है। 21 मई को एक महिला अपनी 14 साल की बेटी के साथ कपड़े चेंज कर रही थी। तभी उसकी नजर चेंजिंग रूम के ऊपर लगे कैमरे पर गई। महिला ने पुलिस को सूचना दी। पता चला कि यह चेंजिंग रूम महंत मुकेश गोस्वामी ने बनवा रखा था। इसके बाद महिला ने महंत के खिलाफ थाना मुरादनगर में एफआईआर कराई थी। महंत के खिलाफ एफआईआर हुई थी। इसलिए उनका मोबाइल भी जांच के लिए लिया गया। महंत के मोबाइल में कोई वीडियो स्टोरेज नहीं पाई गई। डीवीआर और मोबाइल दोनों को जांच के लिए फ ोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। 21 मई को एफआईआर हुई। 22 मई को महंत मुकेश गोस्वामी का मोबाइल कब्जे में लिया गया। तब तक महंत मंदिर पर ही था। सामान्य तौर पर इस तरह के मामलों में जब तक पीडि़ता के कोर्ट में बयान न हो जाएं, तब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने से थोड़ा बचती है। पीडि़ता के जैसे ही कोर्ट में बयान हुए, आरोपी फ रार हो गया। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें मेरठ, मुजफ्फ रनगर, हरिद्वार में उसके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। सिंचाई विभाग की टीम ने शनिवार को चेंजिग रूम को हटा दिया। शुक्रवार को भी बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया था। विरोध को देखते हुए भारी पुलिस फ ोर्स तैनात रही। दरअसल, 20 साल पहले गंगनहर घाट सिंचाई विभाग की देखरेख में था। साल 2004 में महंत यहां आया और यहीं पर रहने लगा। धीरे.धीरे यहां पर पूरी तरह से जम गया। घाट पर उसने कई मंदिर बनवा दिए। महंत ने ही मंदिर के बाहर चेंजिंग रूम बनवाया था। पुलिस ने बताया कि कैमरा इस तरह से लगा हुआ था कि सामान्य तौर पर किसी को समझ में नहीं आएगा। साथ ही, आसपास की ज्यादातर ग्रामीण युवतियां ही यहां आती थीं। सीसीटीवी कब से लगा था। इसका भी पता किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !