आपसी सहयोग से रुकेगी वनाग्नि: प्रमोद पांडे।

 Team uklive


टिहरी: सकलाना रेंज नरेन्द्र नगर वन प्रभाग द्वारा राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा, सकलाना में वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद पांडेय की अध्यक्षता में व पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी की गरिमामय उपस्थिति में वनाग्नि रोकने हेतु समाजसेवियों, छात्र छात्राओं व शिक्षकों की गोष्ठी की गई जिसमें प्रतिज्ञा कर जंगलों को आग से बचाने का संकल्प लिया गया। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद पांडे ने कहा हमारी छोटी छोटी लापरवाही जंगलों को जलाकर राख कर रही हैं जिसमे कई प्राकृतिक वनस्पति, जीव जंतु जलकर भस्म हो रहे हैं जिसका सीधा असर वातावरण पर पड़ रहा है उसकी खामियाजा हमें भुकतना पड़ रहा हैं हम सभी को इसको रोकना होगा वही वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने छात्रों व समाजसेवियों से आह्वान किया ये जंगल हमारे अनमोल धरोहर हैं इसको बचाकर हमारे आनेवाली पीढ़ी को बचाना होगा। वन सरपंच अनुसूया प्रसाद उनियाल ने सभी वन पंचायतों से अनुरोध किया जंगल हमारे हैं हम जंगलो के हैं जिन्हें वनाग्नि से बचाना सभी का दायित्व हैं कार्यक्रम में वन दरोगा प्यारचंद रमोला, वनबीट अधिकारी हीरासिंह पंवार,  बीरचंद, शैलेन्द्र पंवार, करण चंद्र, ज्योति सिंह, नवीन भारती, गिरीश कोठियाल, इंद्रदेव वशिष्ठ, अनूप थपलियाल, कुलदीप चौधरी आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें