यात्रा सीजन के दृश्टिगत खाद्य सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति बिभाग ने चलाया निरीक्षण अभियान

Team uklive


टिहरी/कण्डीसौर। वर्तमान में जारी चारधाम यात्रा को पर्यटन सीजन को देखते हुए आयुक्त खाद्य संरक्षन एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल  के आदेशानुसार व अभिहित अधिकारी आर. एस. पाल, के निर्देशानुसार गठित खाद्य सुरक्षा, बाट माप, खाद्य आपूर्ति विभागों की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 20..5.204 को यात्रा मार्ग चम्बा से कण्डीसौड़ तक सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया।

निरिक्षण के दौरान बाहरी जनपदों से आने वाले खाद्य सप्लाई वाहनों की चैकिंग के साथ-साथ विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों जैसे प्रचून, होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट, चाय, मिठाई, आटा चक्की एवं  पेट्रोल पम्प आदि प्रतिष्ठानों का निरिक्षण किया गया। बिना खाद्य लाइसेन्स कारोबार करने व मौके पर पायी गयी कमियों में सुधार हेतु नोटिस जारी किय गये व निर्धारित समय सीमा में कमियों को दूर कर सुधार की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। नोटिसों का संतोषजनक जवाब न पाये जाने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। 

निरिक्षण के दौरान सदेश के आधार पर विभिन्न खाद्य पदार्थो के 9 नमूने जांच हेतु लिये गये (2 बेकरी, 5 मसाले, आटा, चावल। जिनकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

मौके पर पायी गई 33 पेकेट नमकीन, 42 पैकेट बेकरी, 20 किलो सड़ी गली सब्जियां कालातीत सामग्रियांें को मौके पर नष्ट कराया गया व भविष्य में मानकों का पालन करने हेतु सख्त हिदायत दी गयी। समस्त दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के प्राविधानों के अनुपालन हेतु निर्देश दिये गये। 

खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अधिकांश व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में व्यवसायिक सिलेन्ण्डर प्रयोग करते हुए पाये गये एवं उक्त हेतु निर्देश भी दिये गये। साथ ही बाट माप विभाग द्वारा कोई भी पैकेज वस्तु एमआरपी से अधिक मूल्य पर न बेचने के निर्देश दिये गये, साथ रेट लिस्ट चस्पा करने व विधिक बाट माप यंत्रों का उपयोग करने हेतु निर्देश दिये गये एवं मौके पर तीन व्यापरिक प्रतिष्ठानों को तोल यंत्रों का सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने पर नोटिस जारी किये गये। पेट्रोल पम्प पर जन सुविधआएं हवा, पानी, प्रसाधन सुचारू पाये गये। पेट्रोल पम्प को चार धाम यात्रा के दृष्टिगृत पयाप्त स्टॉक रखने हेतु निर्देशित किया गया। 

टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी टिहरी शारदा शर्मा, वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान प्रदीप बिजल्वाण, पूर्ति निरीक्षक कण्डीसौड़ मोहित रमोला, सहायक श्रीचन्द आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें