विधिक जनजागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

 Team uklive


देवप्रयाग : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर शनिवार  को स्व0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पण्डित कृष्णकांत टोडरिया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवप्रयाग, विकासखण्ड देवप्रयाग, जिला टिहरी गढ़वाल में एक विधिक जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल  आलोक राम त्रिपाठी द्वारा विद्यालय के छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली तथा दूर दराज के व्यक्तियों को परा विधिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से विधिक सेवा उपलब्ध कराए जाने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 

साथ ही विद्यार्थियों को बाल श्रम, बाल विवाह, किशोर न्याय, भारतीय संविधान, श्रमिकों के अधिकार, साइबर अपराध एवं पर्यावरण संरक्षण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों आदि विषयों पर कानूनी जानकारी प्रदान की गई। 

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता  चन्द्रभानु तिवाड़ी द्वारा नशीले पदार्थो के कानून व उपनिरीक्षक अनिरुद्ध मैठाणी द्वारा मोटर यान अधिनियम एवं साइबर अपराध के बारे मे बताया गया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान