नागरिक मंच व राज विद्या केंद्र की पहल पर जूनून चैरेटिबल ट्रस्ट के सहयोग से टिहरी मे लगेगा विशाल स्वास्थ्य शिविर
Team uklive
नई टिहरी : नागरिक मंच की पहल पर नई टिहरी मे निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है.
जो 01 जून 2024 शनिवार को प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक नव दुर्गा मन्दिर बौराडी नई टिहरी में जूनून चैरिटेबिल सोसायटी NCR दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जायेगा.
नागरिक मंच के महामंत्री जगजीत सिंह नेगी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर व्यवस्था नागरिक मंच टिहरी व राज विद्या केन्द्र टिहरी गढवाल के द्वारा की जा रही है जिसमें 38 स्पेशलिस्ट डॉक्टर , 35 टेक्नीशियन, 25 स्वंय सेवक, 22 ड्राईबर की टीम स्वास्थ्य शिविर को सम्पन्न करायेगे.
उक्त शिविर मे शुगर , हीमोगलोबिन, यूरिक एसिड, लिपिड, बच बी ए-1 सी, ईसीजी, हृदय की जांच, लीवर की जांच, नसो की जांच, एंडोस्कोपी, दांतो की जांच, आंख, नाक, गला. व स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्पेशलिस्ट डाक्टर निशुल्क चैकअप करेगे, साथ ही एक माह तक की दवाईयों निशुल्क वितरित की जायेगी.
आँखो के चश्में, अर्थो का सामान, आदि निशुल्क दिया जायेगा तथा मेडिकल टेस्ट निशुल्क किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि 28 मई तक लगभग 1000 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है और लगभग 2000 रोगियो से अधिक रोगियो के आने की सम्भावना है।
इस सम्बन्ध में नागरिक मंच व राज विद्या केन्द्र के प्रतिनिधिमंडल सुन्दलाल उनियाल की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी टिहरी, मुख्य चिकित्साधिकारीटिहरी गढ़वाल, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान टिहरी, पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल, प्रधानाचार्य रा० इ०कालेज बौराडी, नगर पालिका टिहरी गढवाल व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टिहरी गढवाल से मुलाकात कर शिविर को सफल संचालन एंव सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया है।
प्रतिनिधिमडंल में जगजीत सिहं नेगी एडवोकेट (मंत्री नागरिक मंच) कमलसिहं महर, राजेन्द्र असवाल एडवोकेट, भगवान चन्द रमोला, (राज विद्याकेन्द्र) चतर सिहं चौहान, त्रिलोक चन्द रमोला, किशोरी लाल चमोली नरोतम जखमोला आदि उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें