दुःखद :टिहरी मे यहां कार खाई मे गिरी, एक की मौत दो घायल
Team uklive
टिहरी : रविवार को समय 18:02 बजे स्थानीय नागरिकों द्वारा सूचना दी गई कि एक कार पुलिस चौकी जाजल से आगे खाड़ी की तरफ नदी में गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही तत्काल चौकी के कर्मचारी मय आपदा टीम मय आपदा उपकरण के घटनास्थल रवाना हुएl
मारुति 800 रजिस्ट्रेशन नंबर UA093823 कार जो ऋषिकेश से चंबा की तरफ जा रही थी, अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी जाजल से 200 मी आगे खाड़ी की तरफ गहरी खाई में नदी में गिर गई, जिसमें चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे। घायलों का रेस्क्यू किया गया तथा एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में 108 के माध्यम से भिजवाया गया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
रेस्क्यू टीम
1- हे०का० राकेश छावड़ी
2- का० अमित
नाम पता मृतक: 1-चालक पवन किशोर कोटनाला पुत्र कमल किशोर कोटनाला निवासी हिमालय होटल के पास चंबा थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष
नाम पता घायल
१- गीता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह नेगी निवासी खाड़ी बाजार उम्र 49 वर्ष
२- अनन्या पुत्री अमरजीत सिंह निवासी खाड़ी बाजार उम्र 7 वर्ष
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें