कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने पुनः किया देहरादून के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण नकलविहीन परीक्षाएं करवाने पर है फोकस

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी : परीक्षाओं को नकल विहीन करवाने के लिए श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी ने पुनः बुद्धवार दिनांक 22.05.2024 को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं को नकलविहीन बनाये रखने हेतु राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर एवं देहरादून के अन्य परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया। कुलपति प्रो0 जोशी ने औचक निरीक्षण के दौरान प्रश्नपत्रों की गोपनीयता एवं उत्तर पुस्तिकाओं की सम्पूर्ण जांच की। परीक्षा केन्द्रों मे सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद पाई गयी। उन्होने बताया कि नकल विहीन परीक्षा करवाने और ससमय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय पर है। उन्होनें कहा कि कतिपय संस्थानों में पूर्व में नकल की गतिविधियां पायी गयी थी जिस वजह से परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण वे स्वयं कर रहे हैं। पूर्व में उनके द्वारा स्पष्ट किया गया था कि जिस भी परीक्षा केन्द्र में नकल पायी जाती है तो तत्काल सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र को निरस्त किया जायेगा तथा निकठस्थ परीक्षा केन्द्र में स्थानान्तरण कर परीक्षाएं करवाये जानी की कार्यवाही विश्वविद्यालय स्तर से की जायेगी।

कुलपति प्रो0 जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शांतिपूर्वक चल रही हैं व परीक्षार्थीयों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए परीक्षा केन्द्रों को पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !