विधायक किशोर सहित प्रशासन व ग्रामीणों ने की बायो फेंसिंग बांस की सघन रोपाई

 ज्योति डोभाल टिहरी 


टिहरी : विकास खंड चंबा के देवरी मल्ली में मनरेगा एवं एनआरएलएम के अंतर्गत जंगलों की सुरक्षा, जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी सहित अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने की बायो फेंसिंग बांस की सघन रोपाई।


इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने विभागीय अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए   कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं सीडीओ के संरक्षण में देवरी मल्ली में अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। इससे भूमि संरक्षण, बाढ़ सुरक्षा, वॉटर रिचार्ज के साथ ही आय के स्रोत विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि देवरी मल्ली पूरे प्रदेश में एक आदर्श गांव बने इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर एवं गांववासियों के सहयोग से ऐसे क्षेत्र जहां पर पानी के स्रोत सूख रहे हैं या पानी में कमी रहती है को चिन्ह्ति कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए एकीकृत योजना के साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा महिलाओ के बोझ को कम करना तथा प्रत्येक महिला को लखपति बनाना है। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी माह में एक बार क्षेत्र भ्रमण कर सुझाव प्राप्त करें और न्याय पंचायत स्तर पर इस तरह की बैठकें करें, ताकि ग्रामीणों की छोटी छोटी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो सके।


 ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बांस की सघन रोपाई से भविष्य में जल, जंगलों की सुरक्षा और आजीविका संवर्धन के अवसर तो प्राप्त होगे ही इसके साथ ही खेती-बाड़ी की जंगली जानवरों से सुरक्षा भी होगी। उन्होंने कहा कि देवरी मल्ली में अच्छी कृषि भूमि है, यहां पर रोजगार परक कार्य हो सके, इसके लिए खेतों में बुवाई कराई गई है और जंगली जानवरों से खेती-बाड़ी की सुरक्षा हेतु ग्राम वासियों के सहयोग से खेतों की मेढ़ों पर डेढ़ किलोमीटर के पैच मे एक हजार बांस का पौधारोपण किया गया है। उन्होंने पौधों की निराई-गुड़ाई एवं देखभाल हेतु गांववासियों से सहयोग की अपेक्षा की।


पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय ने बताया कि जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जलस्रोतों पर चौड़ी पत्ती वाले पौधे रोपे जा रहे हैं। वर्षा जल संरक्षण के लिए विभागीय स्तर पर लक्ष्य निर्धारण करते हुए पौधारोपण, खंती, चाल-खाल, चेकडैम एवं अन्य जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। देवरी मल्ली में गांवों वालों की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते एकीकृत प्लानिंग यथा जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, कृषि, सिंचाई, पौधारोपण के साथ ही स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, ग्राम प्रधान रिनिता सुयाल, डीपीआरओ एम.एम. खान, बीडीओ जयेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि विनोद सुयाल सहित दरम्यान सिंह सजवाण, नत्थी लाल तिवारी सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान