बौराड़ी ब्लास्टर्स ने जीती द्वित्तीय T10 क्रिकेट प्रतियोगिता" फाईनल मुकाबले में समर XI को 28 रनो से मात दी
Team uklive
टिहरी : डॉo ए 0.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "द्वित्तीय टिहरी T10 लीग" क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है ,
आज फाईनल मुकाबला 'बौराड़ी ब्लास्टर्स' और समर XI के बीच खेला गया जिसमे बौराड़ी ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया !
पहले बल्लेबाजी करते हुये बौराड़ी ब्लास्टर्स की टीम ने 07 विकटो के नुकसान पर 110 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमे मनोज ने 39, प्रितम ने 20 व विजय 18 रन बनायें, साथ ही
समर XI की ओर से रवि ने 3, व ने 02 विकेट लिये,
111 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी समर XI की टीम के जिसमे राजन के मात्र 18 गेंदो में 25 रन व रवित के 9 गेंदो मे 17 रनो की पारी के चलते पावर प्ले के दो आवर्स में ही 28 रन बना दिये थे,
लेकिन उसके बाद बौराड़ी ब्लास्टर्स के मनोज व अंकित के घातक गेंदबाजी करते हुये क्रमश: 03 व 02 विकेट झटके..
जिसके चलते समर XI 07 विकेट खोकर 10 ओवर मे मे मात्र 82 रन ही बना सकी !
समर XI की ओर से राजन ने 25, रवित ने 17 व अजीत ने 12 रन बनाये !
39 रन व 03 विकेट लेने वाले मनोज को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया !
प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजय रावत को "मैन ऑफ द सिरीज" चुना गया , वही प्रवेश ड़बराल को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और विनय बगियाल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया !
इस अवसर पर मुख्य अथिति भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ0 प्रमोद उनियाल रहे ज़िन्होने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 3100/= व 2100/= रूपये की धनराशी भेंट की !
साथ ही इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी, आकाश, अर्जुन, संजय बिष्ट , अमन , रोहित , किशन प्रसाद, शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट , सुजीत,विकास गुसाई ,वसीम सिद्दीकी, दिवाकार बेलवाल आदि उपस्थित थे !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें