नागरिक मंच ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, तेज गति वाहनों पर प्रतिबन्ध के साथ ही शराब का ठेका अन्यत्र शिफ्ट करने की उठी मांग
ज्योति डोभाल
टिहरी : नागरिक मंच ने शहर मे बढ़ते दुर्घटनाओ को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपा है.
जिसमे उन्होंने कहा कि 24 जून के सांय लगभग 6:00 बजे एक वाहन चालक द्वारा बौराडी स्टेडियम को जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे पैदल चल रहे बयोबृद 80 वर्षीय बालम सिंह संजवाण को टक्कर मारकर सडक पर गिराया गया जिससे वे गम्भीर रूप से चोटिल हो गये वाहन चालक द्वारा मानवता को तार-तार कर वाहन दौडाते हुये आगे चलकर तुरन्त ही कुछ दूरी पर सड़क किनारे चल रहे एक ही परिवार ज्ञान सिंह नेगी की पुत्रवधु तथा दो पोतियों को डी०डी० मोटर के समीप टक्कर मारकर जान ले ली गयी जो अत्यन्त दुःखत हृदय बिदारक घटना है.
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक जो राजकीय अधिकारी है, नशे के हालत में था।
नागरिक मंच के महामंत्री जगजीत सिंह नेगी ने कहा कि नई टिहरी की यात्रिक सड़कों पर वाहन चालक/दुपहिया वाहन तथा नाबालिंगो द्वारा हूटर टाईप के हार्न बजाते हुये अत्यधिक गति से वाहन चलाये जाते है जिससे पैदल चलने वाले बुर्जुग तथा बच्चे हडबडा जाते है.
फलरूवप हडबडाकर उनके गिरने तथा चोटिल होने की पूर्ण सम्भावना रहती है.
कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग / मुख्य सड़क पर विदेशी शराब की दुकान संचालित हो रही है जिससे प्राय मार्ग अवरुद्ध हो जाता है, तथा आवा-जाही बाधित रहती है, जो सीधे-सीधे दुर्घटना को निमंत्रण है।
नागरिक मंच ने उक्त दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक के विरूद्ध शक्त कार्यवाही तथा वाहन चालकों की गति संयत (नियमानुसार सचालन) की कार्यवाही अपनाये जाने की मांग के साथ ही विदेशी शराब की दुकान को अन्यत्र अंतरित किये जाने की मांग की है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें