जिला स्तरीय जल उत्सव" कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में हुआ संपन्न

 ज्योति डोभाल टिहरी


रविवार को विकास खण्ड चम्बा के जलेड़ी, ग्राम पंचायत नैल में "जिला स्तरीय जल उत्सव" कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में आयोजित किया गया। 


जल संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने छड़ाखाल गदेरा स्रोत के जीर्णाद्वार हेतु जलेड़ी में कैमुगाड़ जलस्रोत में पूजा करने के बाद बांस का पौधा रोपित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


जल संरक्षण अभियान-2024 के अंतर्गत

स्प्रिंग एंड रिवर रिज्यूविनेशन अथॉरिटी (सारा) द्वारा आयोजित "जिला स्तरीय जल उत्सव" कार्यक्रम कैमुगाड़ जलस्रोत ग्राम जलेड़ी से प्रारम्भ  कर पुरानी टिहरी मार्ग पर स्थित अमृत सरोवर स्थल पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय जनता एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


"यदि होगा वर्षा जल संचय, होगा हमारा भविष्य सुखमय" पर आधारित जल उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि पहाड़ों, जंगलों और प्राकृतिक जलस्रोतों को कैसे बचाए रखा जा सके, इस पर सभी को विचार करने की जरूरत है। सरकार की मंशा और प्रयास तभी सफल हो पायेंगे, जब जल संरक्षण और संवर्धन हेतु संकल्प लेकर सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।


इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित किए जाएंगे, ये कार्यक्रम केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित न रह जाए, इसके लिए सभी की जनसहभागिता से जरूरी है। उन्होंने बढ़ते तापमान तथा कम हो रहे पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए प्राकृतिक नौले, धारों को बचाए रखने तथा जल संचय हेतु जल स्रोतों पर साफ-सफाई रखने, घैरबाड़ , मानसून सीजन के दृष्टिगत चाल-खाल, खांतियां, चेकडेम, का निर्माण करने, वृक्षारोपण करने, कचरा प्रबंधन आदि कार्य करने को कहा।


इस अवसर पर  जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल ने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हम सबको अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए सरकार का सहयोग कर सरोवरों को विकसित करने का प्रयास करना होगा। सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी ने जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के क्रिया- कलापो में सभी से सहयोग की अपील की।


सारा द्वारा जल संरक्षण अभियान 2024 के क्रियान्वयन हेतु क्रिटिकल सूख रहे जल स्रोतों एवं सहायक नदियों/धाराओं का चिन्हीकरण, जल संग्रहण क्षेत्रों की पहचान तथा जल संग्रहण क्षेत्रों को उपचारित करने हेतु योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।


इस मौके पर डीएफओ टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय,  डीडीओ  मोहम्मद असलम, प्रधान लालीत सुयाल, विनोद उनियाल , हरि प्रसाद सकलानी विक्रम राणा , किशोर सजवाण , बिहारी लाल, विनोद सुयाल , सदस्य क्षेत्र पंचायत राजेन्द्र डोभाल महिला समुह की अध्यक्ष मधुबाला नेगी सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें