अठूरवाला में सार्वजनिक परिसम्पतियों कर यथास्तिथी व राजस्व अभिलेखीय स्तिथी एवं रिक्त भूमी का हुआ सयुंक्त निरीक्षण!

 ज्योति डोभाल 


डोईवाला नगर पालिका परिषद के  अन्तर्गत स्थित टिहरी बाँध विस्थापित -पुनर्वास स्थल अठूरवाला मे स्थित सार्वजनिक परिसम्पतियों की यथास्थिति  व राजस्व अभिलेखीय स्थिति एवं  सार्वजनिक सुविधाओं हेतु रिक्त भूमी का चिन्हाकंन टिहरी बांध परियोजना पुनर्वास निदेशालय,राजस्व विभाग एवं  नगर पालिका परिषद  डोईवाला,नलकूप ,जलसंस्थान, विधुत विभाग  सहित सम्बन्धित विभागो की सयुंक्त समिति द्वारा 24जून को निरक्षण किया गया ! 

सयुंक्त  निरीक्षण  में नलकूप  हैण्ड पम्प, आंगनबाड़ी केंद्र भवनआदि निर्माण हेतु  रिक्त स्थानो का चिन्हाकन किया गया! 

यह जानकारी  देते हुए  चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी व टिहरी बाँध विस्थापित ,प्रभावित पुनर्वासित जन संघर्षं समिति के  अध्यक्ष दिनेश डोभाल  ने बताया की  अठूरवाला में रिक्त भूमी का  स्वामित्व नगरपालिका अथवा राजस्व विभाग के  पास न होने के बजाय टिहरी बाँध परियोजना पुनर्वास निदेशालय के स्वामित्व में है!

अनेको विभागो द्वारा जिनमे पेयजल के हैंडपम्प , ट्यूब वैल आदि की स्थापना करने सहित आंगनबाड़ी केंद्र भवन  निर्माण आदि  विभिन्न सार्वजनिक  आवश्यकताओं के लिए रिक्तभूमी की मांग के  मध्येनजर उनके द्वार उपजिलाधिकारी डोईवाला  जिनके जिम्मे वर्तमान में नगर पालिका परिषद डोईवाला के प्रशासक का भी जिम्मा है उनसे पुनर्वास निदेशालय  से पत्राचार करने हेतु आग्रह किया गया! जिस पर उपजिलाधिकारी डोईवाला द्वारा पुनर्वास निदेशालय टिहरी बाँध परियोजना को पत्र प्रेषित कर  अठूरवाला में स्थित  सार्वजनिक परिसम्पतियों की यथास्थिति  व राजस्व अभिलेखीय स्थिति एवं रिक्त भूमी चिन्हाकंन  का आग्रह किये जाने पर पुनर्वास निदेशालय द्वारा विभागीय समिति गठित कर  सयुंक्त निरीक्षण हेतु  24जून की तिथी निर्धारित कर उपजिलाधिकारी  डोईवाला को सूचित किया गया जिस पर  उपजिलाधिकारी डोईवाला द्वारा राजस्व विभाग एवं  नगर पालिका परिषद डोईवाला को निर्देश दिये हैं की अठूरवाला  में सयुंक्त निरीक्षण में वें उपस्थित रहें साथ ही  परिसम्पतियों से सम्बन्धित एवं  सार्वजनिक सुविधाओं हेतु रिक्त भूमी की मांग करने  वाले विभागो को भी मौके पर मौजूद  रहने हेतु सूचित करें जिस पर नगर पालिका डोईवाला द्वारा अठूरवाला मे स्थित परिसम्पतियों से सम्बन्धित विभागो को  सयुंक्त निरीक्षण के समय  मौके पर  रहने के लिये सूचित किया  गया था! 

राज्य आन्दोलन कारी एवं टिहरी बाँध विस्थापित प्रभावित पुनर्वासित जन संघर्षं समिति के  अध्यक्ष दिनेश डोभाल ने बताया की सयुंक्त निरीक्षण के समय  पुनर्वास, राजस्व, नगरपालिका, नलकूप, जलसंस्थान, वन विभाग, विधुत विभाग के  विभागीय अधिकारियों के  अलावा अठूरवाला  हित संरक्षण समिति के संयोजक  सरोप सिंह नयाल, सह संयोजक  गुलाब सिंह रावत सामाजिक कार्य कर्ता अंकित काला,विनोद कोठियाल सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक मौके पर मौजूद थे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें