विधिक जन जागरूकता शिविर एवं स्वच्छता अभियान का हुआ आयोजन

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : आज दिनांक 04.06.2024 को स्वामी राम तीर्थ केंद्रीय विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के विधि संकाय द्वारा एक विधिक जन जागरूकता शिविर एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन ग्राम ढरसाल गांव, विकाशखण्ड चम्बा,  टिहरी गढ़वाल में किया गया जिसमे माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मिंया द्वारा शिविर में उपस्थित  आम जनता को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के संबंध में जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड प्लास्टिक वेस्ट एवं अपशिष्ट पदार्थ निस्तारण अधिनियम 2013, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, मोटर यान अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, बाल श्रम निवारण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, उत्तराखंड पीड़ित प्रतिकर योजना आदि कानूनो की जानकारी दी गई साथ ही  05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करने एवं स्वच्छता अभियान चलाए जाने हेतु प्रेरित किया गया। तथा माननीय उच्चतम न्यायालय में दिनांक 29.07.2024 से दिनांक 03.08.2024 तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के बारे में सूचित किया गया तथा परा विधिक कार्यकर्ता अरुण कुमार  द्वारा उक्त विशेष लोक अदालत के संबंध में पैंफलेट वितरित किए गए। उक्त शिविर में विधि संकाय के विभागाध्यक्ष श्री पाण्डे जी,प्रोफेसर श्री यस. के.चतुर्वेदी जी,प्रोफेसर हिमानी बिष्ट जी,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेन्द्र सिंह डोटीयाल जी द्वारा भी कई विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई,तथा विधि शौधारतियो द्वारा भी विभिन्न कानूनों की नुक्कड नाटक आदि के माध्यम से जानकारी दी गई, उक्त शिविर में विद्यालय के कर्मचारीगण आदि सहित सैकड़ो जनमानस उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !