अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर राड्स संस्था ने नई टिहरी से बौराड़ी तक निकाली जन जागरुकता रैली
Team uklive
नई टिहरी। अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर राड्स संस्था ने नई टिहरी से बौराड़ी तक जन जागरुकता रैली निकालकर लोगों को नशे के प्रति जागरुक किया। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि नशे से नशा करने वाले का जीवन, परिवार और सामाजिक क्षेत्र को प्रभावित होता है। सुशील बहुगुणा के द्वारा चलाई गई मुहिम शराब नही संस्कार युवाओं को नशा से दूर रखने का सुन्दर प्रयास है।
बुधवार को राड्स संस्था रानीचौरी के नेतृत्व में बह्मकुमारी, बजरंग दल से जुड़े लोगों ने नई टिहरी से मौलधार, कृष्णा चौक, ओपन मार्केट बौराड़ी, कवर्ड मार्केट, गणेश चौक से साई चौक तक रैली निकाली। संस्था सचिव कुंभीबाला भट्ट ने कहा कि राड्स संस्था विगत कई वर्षों से नशा मुक्ति को लेकर जन जागरुकता कार्यक्रम चला रही है। कहा कि नशा करने वाला मनुष्य अपना जीवन तो खतरे में डालता ही है, वह परिवार और समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि बीते सोमवार को नई टिहरी के बौराड़ी हुई कार हादसे में एक ही परिवार तीन लोगों की मौत हो गई, इसका मुख्य कारण कार चालक शराब के नशे में कार चला रहा था। उन्हाेंने लोगों से नशे के खिलाफ मिलकर मुहिम चलाने का आह्वान किया। इस मौके पर संस्था जिला संयोजक जगदीश बडोनी, शोभा गैरोला, हर्षिला उनियाल, लक्ष्मी बहुगुणा, अशरुपी देवी, सरिता गुसाईं, रंजीता थपलियाल, अनिता, नीलम, सरोजनी देवी, देवश्वरी मैठाणी, स्वेता देवी, मंजू नेगी, कृष्णा सेमवाल, सुशीला पुंडीर, रागनी चौहान, संगीता रावत, लाजवंती, सरोज पंवार आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें