नागरिक मंच व राज विद्या केंद्र की पहल पर जूनून चैरेटिबल संस्था के सहयोग से लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, हुई 1500 OPD

Uk live
0

Team uklive


नई टिहरी : नागरिक मंच व राज विद्या केंद्र की पहल पर शनिवार को जूनून चैरिटेबल संस्था के सहयोग से नई टिहरी मे निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. 

स्वास्थ्य शिविर मे अलग अलग डॉक्टरो की टीम ने लोगो का चेकअप किया. 

नागरिक मंच के महामंत्री जगजीत सिंह नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर मे 1500 OPD हुई. 

 इस अवसर पर जुनून चैरिटेबल सोसायटी नोएडा एनसीआर नेशनल कैपिटल रीजन के डायरेक्टर डॉक्टर जी सी वैसनव , कोऑर्डिनेटर मदन कोठारी के द्वारा नवदुर्गा मंदिर परिसर मे  बाज और देवदार के 15 वृक्ष लगाए गए. 

इस मौके पर  नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल,  सचिव जगजीत सिंह नेगी,,  एडवोकेट राजेंद्र सिंह असवाल,  एडवोकेट चंडी प्रसाद डबराल,  भगवान चंद्र रमॉला , डॉ राकेश भूषण गोदियाल,  नरोत्तम ओला उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !