कैरम टूर्नामेंट के दूसरे दिन मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने ग्रिड इंडिया को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

 ज्योति डोभाल 

टिहरी , 19  जून, 2024: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की टिहरी परियोजना, उत्तराखंड में 27वें अंतर केन्‍द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम (आईसीपीएसयू) कैरम टूर्नामेंट का शुभारंभ 18 जून को किया गया था। विद्युत मंत्रालय (एमओपी) के तहत पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी) के तत्वाधान में पांच दिवसीय कैरम टुर्नामेंट के दूसरे दिन महिला एवं पुरुष वर्ग की  टीम चैंपियनशिप के सेमी फाइनल एवं फाइनल मुकाबले  खेले गए। 

 जिसमें पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने ग्रिड इंडिया को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नीपको की टीम ने केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जिसके फाइनल मुकाबले में मिनिस्ट्री ऑफ पावर (एमओपी) ने नीपको को 2-1 से हराकर टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। जबकि ग्रिड इंडिया ने सीईए को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

वही दुसरी ओर महिला वर्ग की  टीम चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पी.एफ.सी. ने पावर ग्रिड को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई एवं महिला वर्ग के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने ग्रिड इंडिया को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जिसके फाइनल मुकाबले में मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने पीएफसी को 2-1 से हराकर टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।।  

उल्लेखनीय है की इस टूर्नामेंट में पावर सेक्टर की 12 टीमें  हिस्सा ले रही है, जिसमें मिनिस्ट्री ऑफ पावर, केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी), नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी), ग्रिड इंडिया, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल), नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (नीपको), पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी), रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरईसी), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) एवं मेजबान टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) शामिल है। 

इस प्रतियोगिता में कल दिनांक 20 जून 2024 को महिला एवं पुरुष वर्ग के एकल एवं युगल वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। यह जानकारी डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) द्वारा उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डीपी पात्रो, अपर महाप्रबंधक (ओ एंड एम)  रवींद्र सिंह राणा, चीफ रेफरी अनिल कुमार गुप्ता, प्रबंधक जनसम्पर्क मानबीर सिंह नेगी, उप प्रबंधक  दीपक उनियाल, आर.डी. ममगाईं,  शेर सिंह रावत,  एस. एस. मेहरा   सहित बड़ी संख्या में  अधिकारी एवं  खिलाड़ी  उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव