नई टिहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल की भारी किल्लत से हल्कान है जनता, शीघ्र पेयजल आपूर्ति नही हुई तो कांग्रेस व्यापक रूप से प्रदर्शन करेगी: शान्ति प्रसाद भट्ट

Team uklive


नई टिहरी : जिले भर मे पेयजल आपूर्ति चरमराने से विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि विगत कई दिनों से नई टिहरी शहर मे पेयजल आपूर्ति चरमराई हुई है, नई टिहरी शहर जहां टिहरी विधानसभा क्षेत्र के कई बार के विधायक का सरकारी आवास है, पूर्वमंत्री का आवास है, पूर्व विधायक का आवास है, जिले के आला अधिकारियों सहित जुडिशियरी के विद्वान न्यायिक अधिकारियो, अधिवक्ताओं, पत्रकारों के आवास है,वहीं लगभग 34 हजार की जनसंख्या निवासरत है, किंतु डबल इंजन की सरकार मे पेयजल आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है.

जनता को कहते सुना गया कि क्यों इन सांसदों, विधायकों को वोट दिया होगा ! 

 वर्तमान मे डबल इंजन की सरकार मे भाजपा के आठ सासंदो सहित टिहरी संसदीय क्षेत्र से कई बार की निर्वचित सासंद और टिहरी विधान सभा क्षेत्र से कई बार के निर्वाचित विधायक, पूर्वमंत्री, पूर्व विधायक जो सब भाजपा मे है इन्हे  कोई फर्क नही पड़ता पानी आए या न आए,चुकीं इनके घरों मे पानी भी VIP कोटे से आता है, परंतु आम जनता हल्कान् है,! 

  कमोबेश यही हाल  ग्रामीण क्षेत्रों चम्बा, जाखनीधार, प्रतापनगर, भिलंगना, थोलधार, धनोल्टी का भी है ,जाखणीधार की कोशियार ग्राम समूह पंपिंग योजना हो या सारजुला ग्राम समूह पेयजल योजना, प्रतापनगर योजना हो किसी पर भी रेगुलर आपूर्ति नही है।

  उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि टीएचडीसी ने जिले भर की पेयजल योजनाओ के लिए अब तक कुल कितनी धनराशि उपलब्ध कराई? और कितनी धनराशि किस किस मद में खर्च हुई सरकार श्वेत पत्र जारी कर जनता को बताए ?

पेयजल समस्या के समाधान के लिए विगत 10  वर्षों मे भाजपा सरकार ने कोई काम क्यों नही किया,?केवल पेयजल लाइनों पर टले टांके के अलावा क्या काम  हुआ है?

हर घर नल जैसी योजनाएं भ्रस्टाचार की भेंट क्यों चढ़ी है ?, इस योजना ने ग्रामीण इलाकों केपरंपरागत श्रोतो को क्यों नष्ट किया ?

आज भी गांव मे बेतरतीब तरीके से पानी के पाईप लटक रहे है, और दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहें है, ठेकेदारों ने मनमर्जी से पाइप लाइन बिछाई और ग्रामों के परंपरागत पेयजल श्रोतो के टैंको मे ही पपिंग योजना क्यो फिट की? 

हर घर नल जल योजना एक बड़ा घोटाला है इसकी जांच की जानी जरूरी है,

नई टिहरी पपिंग योजना पर विगत 10वर्षों मे हुए खर्चों पर भी सरकार श्वेत पत्र जारी करे, और बताएं अगले 50 वर्षों के लिए पेयजल आपूर्ति का उनके पास क्या प्लान  है?

चंबा शहर की पेयजल आपूर्ति हेतु  अगले 50वर्षों के लिए सरकार के पास क्या प्लान है? 

उपभोगताओ से पेयजल बिलों से कुल कितनी धनराशि अर्जित की जा रही है?

क्या उपभोगताओं के पेयजल और सीवर के बिल माफ किए गए है इस हेतु सरकार का क्या कोई आदेश है या नहीं?

 विज्ञप्ति  देने वालो मे कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा, शान्ति प्रसाद भट्ट,नरेन्द्र चंद रमोला, सूरज राणा, विजय गुनसोला, विक्रम पंवार, आनद सिंह बेलवाल, दर्शनी रावत, सुमना रमोला,आशा रावत,जयवीर रावत,साब सिंह सजवाण, मुशरफ अली, कुलदीप पंवार, शक्ति जोशी, देवेंद्र नौडियाल, मुरारीलाल खंडवाल, मुर्तजा बेग,मान सिंह रौतेला,लक्ष्मी जोशी आदि शामिल रहे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें