जन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

 ज्योति डोभाल 


टिहरी :  उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं  जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को  एक विधिक जनजागरूकता शिविर का आयोजन नगर पंचायत लम्बगांव में किया गया । शिविर में सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल  आलोक राम त्रिपाठी जी द्वारा उक्त नगर पंचायत के समस्त अधिकारी,कर्मचारी व सभी पर्यावरण मित्र (सफ़ाई कर्मचारी गण)  को पर्यावरण संरक्षण एंव पर्यावरण की रक्षा कैसी करनी है,ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन,पॉश एक्ट,साइबर अपराध आदि विभिन्न कानूनों की सरल शब्दों में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता  राजपाल सिंह मिंया द्वारा नशे के दुष्प्रभाव, मोटरयान अधिनियम आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई.

इस  अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी वरिष्ठ नागरिक  देवी सिंह पंवार  व व्यापार मंडल लम्बगांव के अध्यक्ष  युद्धवीर सिंह राणा  द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गए.

उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी  कैलाश चन्द्र सेमवाल,पालिका के समस्त कर्मचारीगण,थाना लम्बगांव के प्रभारी इंचार्ज आदि सैकड़ो जनमानस उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें