जनपद मे मनाया गया सिकल सेल एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम

 ज्योति डोभाल 


नई टिहरी । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार बुधबार  19 जून  को सिकल सेल एनीमिया जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया ।

 जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी डा० दीपा रूपाली के द्वारा जिला चिकित्सालय बौराडी में किया गया तथा विकासखण्ड स्तर पर समस्त विकासखण्ड के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया।


कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी डा० दीपा रूपाली द्वारा बताया गया  कि जनपद टिहरी के विकासखण्ड नरेन्द्रनगर में जनजातीय समुदाय के जन्म से लेकर 40 वर्ष तक के 291 लाभार्थियों की सिकल सेल जांच की जा चुकी है जोकि लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत है। 

जनपद में कार्यरत आशा कार्यकत्री, ए.एन.एम.. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्कूल हेल्थ टीम, किशोर स्वास्थ्य काउंसलर द्वारा स्कूलो तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जनजागरूकता की गयी।


कार्यक्रम के दौरान सी०एम०एस० डा० अमित राय, डी०पी०एम० ऋषभ उनियाल, विजयलक्ष्मी उनियाल, विवेक बागडी, गरिमा चमोली गंगा नेगी देवयंती डबराल, प्रबीन सती गोविन्द पेटवाल सुधा पाण्डे तथा आशाये आदि मौजूद थे।

बता दें सिकल सेल एनीमिया रक्त से संबंधित एक अनुवांशिक रोग है। इस रोग में रक्त में उपस्थित लाल रक्त कोशिकाओं का आकार विकृत होकर हंसिये के समान हो जाता है तथा अंततः ये कोशिकाएं कमजोर होकर टूट जाते हैं। जिसके कारण एनीमिया तथा अन्य जटिलताएं जैसे कि वेसो ओक्लुसिव क्राइसिस, फेफड़ों में संक्रमण, एनीमिया, गुर्दे और यकृत की विफलता, स्ट्रोक आदि के कारण रूग्णता और मृत्यु की सम्भावना होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें