टिहरी गढ़वाल फोटोग्राफर एशोसिएशन की कार्यकारणी गठित,सम्मेलन विभिन्न प्रस्तावो के साथ संपन्न हुआ

 ज्योति डोभाल 


टिहरी (चंबा)  : रविवार  को ब्लॉक सभागार चम्बा मे आयोजित टिहरी गढ़वाल फोटोग्राफर एसोसिशन का सम्मेलन सम्पन्न हुआ, सम्मेलन की प्रथम पाली मे कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ,सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, विशिष्ट अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार, नगर पालिका परिषद चम्बा के सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, पण्डित दर्शन लाल उनियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

  मुख्य अतिथि  शान्ति प्रसाद भट्ट ने अपनें संबोधन में फोटोग्राफी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "फोटोग्राफी उन लोगों के लिए खास महत्व रखती है, जो किसी भी खूबसूरत चीज को या नजारे या पल को अपने कैमरे में कैद कर लेना पसंद करते है,19 अगस्त को दुनियाभर में फोटोग्राफी दिवस के रूप मे मनाया जाता है, इसलिए आप सभी को भी इसी दिवस पर प्रति वर्ष अपना वार्षिक सम्मेलन रखना चाहिए,हमारा उतराखंड जो प्राकृतिक छटा, गंगा यमुनासहित अनेक नदियों, हिमनदो बुग्यालो, सघन वनों और प्रसिद्ध चारों धामों सहित अनेकों पर्यटक स्थलों पवित्र धार्मिक स्थलों, सहित टिहरी झील (सुमन सागर) के लिए प्रसिद्ध है, आप सभी नौजवान अपने कैरियर के रूप मे यहां बखूबी काम कर सकते है, मैं आपकी नवीन कार्यकारणी को बधाई शुभकामनाए देता हूं "

 विशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह पंवार ने 

टिहरी झील मे पर्यटन गतिविधियों, होमस्टे, नौकायन, सहित प्री वेडिंग सूटिंग का जिक्र करते हुए फोटोग्राफर एसोसिशन का आह्वान किया कि आप यहां स्वयं रोजगार खड़ा करे और टिहरी को पर्यटन गतिविधियों मे प्रदेश और देश का एक बड़ा डेस्टिनेशन बनाएं, हम आपकी हर संभव मदद करने को तैयार है, आज भी जिले मे जितने सरकारी आयोजन होते है, उनके लिए जो फोटोग्राफर लिए जा रहें है वे सभी बहार से आ रहे है, क्या यह काम हमारा नौजवान नहीं कर सकता है, ककिंतु कोई निर्वाचित प्रतिनिधि नही बोलता है,हम आपकी आवाज बनेंगे और हर मोर्चे पर मदद करेगें।

   चंबा नगर पालिका परिषद के सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने सभी फोटोग्राफर साथियों का आभार व्यक्त किया और कहा चम्बा जिले के केंद्र मे है, इसलिए जब भी किसी फोटोग्राफर साथी को किसी तरह की दिक्कत हो तो हम उसके रात्री विश्राम की व्यवस्था निशुल्क कर सकते है।

आज फोटोग्राफर एसोसिशन टिहरी गढ़वाल की कार्यकारणी का गठन भी किया गया जिसमें  मुख्य संयोजक अंकित बडोनी,अध्यक्ष मोहन डोभाल, सचिव ओम प्रकाश नौटियाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह नेगी, सह सयोजक महादेव डोभाल चार उपाध्यक्ष चैन सिंह पंवार, विनय तिवाड़ी, आशीष बहुगुणा , जयनंद,को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने उपस्थिति सभी फ़ोटोग्राफ़रो को आइडी कार्ड व प्रमाणपत्र वितरित किए, जिले भर से आए फोटोग्राफरों ने फोटोग्राफर  एकता का परिचय देते हुए अपनी एसोसिशन की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। और टिहरी ज़िले के सभी फोटोग्राफर भाइयो को कोई भी दिक़्क़त का सामना न करना पड़े इसके लिए यूनियन को मज़बूत करने के लिए एक साथ जुड़ने का आह्वान भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें