संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्रेकिंग टिहरी : जखन्याली के पास नौताड़ में बादल फटने से दो लोगो की मौत, एक घायल

चित्र
ब्रेकिंग टिहरी    जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है। जानकारी के अनुसार  AE pwd मौके पर है। जेसीबी रवाना   पेड़ हटा दिया है। नायब तहसिलदार आगे बढ़ गए  भानु प्रसाद 50 वर्ष उनकी पत्नी नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष की मौत पुत्र विपिन पुत्र 28 वर्ष घायल हो गए.  प्रशासन की टीम राहत कार्य मे लगी है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के दृश्टिगत जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को दिये हाई अलर्ट मे रहने के निर्देश

चित्र
Team uklive टिहरी : भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा 31 जुलाई, 2024 को सांय 06:30 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों सहित जनपद टिहरी में आज कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गई है।  मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्य नजर   जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं। किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने को कहा गया है। इसके साथ ही उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था करने, विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरतने, मोटर मार्गों के बाधित होने की दशा में उन्हें तत्काल खुलवाने, नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को खोलने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। प्रत्येक ग्राम सभा में यह चेतावनी प्रस

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया

चित्र
  ज्योति डोभाल     टिहरी : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं  जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर आज दिनांक 31.07.2024 को वन गुज्जर समुदाय के सैला पर्व के उपलक्ष्य में एक जन जागरूकता शिविर  का आयोजन दूरदराज जंगली क्षेत्र सिम्बलश्रोत शिवपुरी रेंज कुसरेला टिहरी गढ़वाल में किया गया। शिविर में सिविल जज(सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उपस्थित गुज्जर समुदाय के सभी लोगो को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, आदि कानूनो की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता  राजपाल सिंह मियां , वन गुजर समुदाय के अध्यक्ष रफी गुज्जर, वन गुज्जर जनजातीय समुदाय के अध्यक्ष अमानत अली,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के परा स्वयंसेवी उषा कैंतुरा, सरिता कोठियाल तथा समुदाय के सभी जनमानस उपस्थित थे। ततपश्चात हरेला (सेला) कार्यक्रम के अंतर्गत सभी उपस्थित जनसमुदाय के  साथ मिलकर पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक राम त्रिपाठी को गुज्जर समुदाय के

मोरी में हुये ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा.नेपाली मूल के निकले 2 आरोपी.

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी : प्यारी देवी निवासी खरसाडी, मोरी द्वारा थाना मोरी पर आकर एक लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनका पति गिरवीर सिंह 24 जुलाई 2024 को अपने खेतों की देखभाल हेतु पोल्हाडी नामक तोक गया था, उसी दौरान सुधीर चड्ढा एण्ड कम्पनियों के कर्मचारियों द्वारा उनके पति के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की गयी व मृत शरीर को पास में केदार गंगा नदी फेंक दिया गया.जिनका शव उनके द्वारा 25 जुलाई को केदार गंगा नामक गदेरे से बरामद किया गया।  पुलिस द्वारा मामले में थाना मोरी पर सुधीर चड्डा कम्पनी के अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 09/24 धारा- 103(1) बीएनएस पंजीकृत बनाम पंजीकृत किया गया।  मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी  सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को कडे दिशानिर्देश देते हुये हत्या के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी। अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत को सौंपा गया ।  पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत एवं थानाध

डॉ.महेश कुड़ियाल को पौधा देकर वृक्षमित्र डॉ सोनी ने किया सम्मान।

चित्र
  ज्योति डोभाल  टिहरी : उत्तराखंड की भूमि ने कई ऐसे महान विभूतियों को जन्म दिया हैं जिन्होंने ने अपना जीवन पर्वतीय क्षेत्रों के लोगो के सेवा में लगाया हैं इनमे एक नाम डॉ महेश कुड़ियाल का भी हैं। विदेशी सेवाओं को छोड़कर पहाड़ के मानसिक रोगियों की सेवा को चुना और आज उनकी सेवा में तत्पर हैं। उत्तराखंड में वृक्षमित्र के नाम से मशहूर राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में कार्यरत पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने उनसे मुलाकात की और देववृक्ष तुलसी का पौधा उपहार में देकर डॉ कुड़ियाल का सम्मान किया। वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा मष्तिष्कक्ष रोगों के करण पहाड़ के  भोलेभाले लोगो को भटकना पड़ता था डॉ कुड़ियाल के आने से कई लोगो को अपने उपचार कराने में मदद मिली हैं मुझे उनसे मिलने का मौका मिला और मैंने उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया। न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुड़ियाल ने वृक्षमित्र डॉ सोनी के पहल का स्वागत करते हुए कहा पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी सबकी होनी चाहिए।

मौसम बिभाग की चेतावनी के अनुसार भारी वर्षा के चलते कल टिहरी जिले मे सभी स्कूल रहेंगे बंद

चित्र
  Team uklive टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र 31 जुलाई, 2024 को बन्द रहेंगे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 30 जुलाई, 2024 की सांय 07:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 31 जुलाई, 2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड अलर्ट) होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उक्त के मध्य नजर जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशों के क्रम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोके जाने के उद्देश्य से दिनांक 31 जुलाई, 2024 (बुद्धवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों सहित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के आदेश पारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आदेश का अनुपालन न करने वाले प्रबन्धक / प्रधानाचार्य की लापरवाही से यदि कोई घटना घटित होत

घनसाली आपदा ग्रस्त क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा ओपचारिकता मात्र : राकेश राणा

चित्र
Team uklive टिहरी : मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री का घनसाली आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा औपचारिकता मात्र रहा l जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आपदा ग्रस्त क्षेत्र के प्रभावित लोगों की एक बड़ी उम्मीद थी कि प्रदेश के मुखिया आएंगे लोगों के दुःख दर्द को समझेंगे उनके विस्थापन की बात करेंगे लोग किस तरह से रह रहे हैं क्या खा रहे हैं उनके मवेशियों की स्थिति क्या है इस पर सबको ठीक तरीके से आस्वस्त करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री का यह दौरा मात्र खानापूर्ति रहा l मुख्यमंत्री  तिंनगढ़ गांव गए जबकि थोड़ी दूरी पर तोली गांव था जहां पर आपदा में एक परिवार के दो लोगों की जान गई वहां जाना भी उचित नहीं समझा और आपदा ग्रस्त क्षेत्र बूढ़ा केदार के लोग तो उनकी राह देखते रहेंगे  आपदा प्रभावित क्षेत्र बूढ़ाकेदार ,पिंस्वाड़ ,अगुंडा गयौलि कोट वीशन के लोग दैनिक खाद्य सामग्री के लिए तरस रहे क्योंकि वहां के सारे रास्ते बंद हो गए। आपदा ग्रस्त क्षेत्र झाला में विगत 5 दिनों से दो मजदूर लापता है उनकी कोई शुध लेने वाला नहीं है। राहत शिविर में एक ही कमरे में 50-50 लोग रह रहे हैं आज पांचवे दिन

जानकी चट्टी पार्किंग के पास से शुभम होटल तक अवैध छोटी दुकानो पर चला जेसीबी. छोटे व्यापारी सरकार व् प्रशासन से दिखे नाराज

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : पिछले कुछ दिन पहले यमनोत्री धाम में एक फ्लड आया. जिसमे यमनोत्री धाम का मुख्य मंदिर सुरक्षित रहा. बाकि उस फ्लड के सामने जो आया उसे नुकशान हुआ. जिसमे यनमोत्री धाम के रास्ते, दीवाल व् पार्किंग स्थल हो काफी नुकशान पहुंचा. अब इस फ्लड से हुए नुकशान का  दोहरा नुकशान छोटे व्यापारीयो को झेलना पड़ रहा हैं.  प्रशासन द्वारा फ्लड के रास्ते में जो अवैध दुकाने यमनोत्री मार्ग पर खुले हैं.जो अभी तक फ्लड से सुरक्षित हैं उनमे से कुछ दुकानों को प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाया गया.जिससे छोटे व्यापारियों को नुकशान हुआ. लोकल व्यापारी व् बाहरी जिले से आये व्यापारियों का बनाये गए दुकानों को प्रशासन द्वारा नष्ट कर दिया गया.  वहीं इस पर व्यापारियों का कहना हैं. यमुनोत्री धाम की यात्रा नारायणपुर जानकी जट्टी से शुरू होती है. यहां एक तरफ जनता दैविक आपदा से परेशान है.वहीं  दूसरी तरफ शासन प्रशासन के द्वारा लोगों को बेवजह यहां परेशान किया जा रहा है. दैविक आपदा से जहां लोगों आशियाने यहां बच गए थे. लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा अब उन्हें उजाड़ने का कार्य किया जा रहा है.

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के आठवें स्थापना दिवस पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया

चित्र
  Team uklive देहरादून। (ओम प्रकाश उनियाल)। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था का आठवां  स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व संरक्षक हरीश चन्द पाण्डेय के नेतृत्व में प्राचीन श्री राम मन्दिर, हल्द्वानी में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का गायन प्राचीन श्री राम मन्दिर के पंडित विवेक शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। भक्तों ने संगीतमय पाठ का तल्लीनता से श्रवण किया। बाद में प्रसाद वितरण किया गया।            इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू ने संस्था का उद्देश्य बताते हुए कहा कि जिस दिन से एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की स्थापना हुई है उस दिन से ही संस्था धर्महित, समाजहित और देशहित में निरंतर कार्य करती आ रही है। और निकट भविष्य में भी दृढ़ संकल्प, पूर्ण शक्ति एवं आस्था-निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे, ऐसा हमारा संकल्प है।                                                        संस्था मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार ने कहा कि लोकहित कार्य करना ही संस्था का मूल उद्देश्य है। सुख-समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण ज

निःशुल्क जांच योजना बनी, जनपद के लोगों के लिए संजीवनी.

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी   स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की शानदान पहल से जनपद के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में  निःशुल्क जाँच योजना’ संचालित की जा रही है। निःशुल्क जाँच योजना के अन्तर्गत आम जनमानस को निरतंर जनपद के सभी राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध जाँचों के साथ-साथ चिकित्सक द्वारा लिखी जाने वाली अन्य सभी प्रमुख जांचे जैसे कि बायोकैमिस्ट्री, हिमोटालॉजी, कैंसर मार्कर, विटामिन की जांचे, हार्मोन्स की जांचे, बायोप्सी, इम्युनॉलोजी, न्यूट्रिशनल एवं ट्यूमर मार्कर आदि 290 जाँचों से अधिक जांचे निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार एवं  स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार डॉ0 धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से जनपद के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में माह दिसम्बर 2021 से निःशुल्क जांच योजना आम जनमानस की सुवधा हेतु प्रारम्भ की गई है।  योजना के आरम्भ होने से अप्रैल 2024 तक 64592 लोगों द्वारा 239252 जांचों

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

चित्र
  ज्योति डोभाल  टिहरी :  आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय  जनपद टिहरी गढ़वाल पहुंचकर आपदा राहत शिविर रा.इ.कॉ. विनक खाल, तिनगढ़ गांव एवं बूढ़ाकेदार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं को सुना। गढ़वाल आयुक्त ने अस्थाई राहत शिविर में आपदा प्रभावितों और अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा को लेकर संवेदनशील है और आपदा प्रभावितों के लिए हर संभव अच्छा करने में लगी है। मुख्यमंत्री जी ने भी सख्त निर्देश दिए है कि आपदा के कार्यों में पैसों की कमी आड़े न आने पाए। उन्होंने अस्थाई राहत शिविर में समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए शिविर में पॉवर बैकअप की व्यवस्था करने, टीवी की व्यवस्था, बच्चों की पढ़ाई, आजीविका आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि आपदा प्रभावितों को कोई दिक्कत न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जिलाधिकारी को लोगों की वैकल्पिक व्यवस्था करने, 5 स्थानों पर जगह चिन्हित कर पशुओं हेतु शेल्टर बनाने, क्षमतानुसार पशुओं को शिफ्ट करने तथा पशुओं हेतु चारा पानी की उचित व्यवस्था करने तथा तिनगढ़ गांव को प्

कांवड़ को देखते हुए खाद्य संरक्षा बिभाग ने मोबाइल खाद्य परीक्षण विश्लेषणशाला के माध्यम से चलाया गया विशेष अभियान

चित्र
  ज्योति डोभाल   टिहरी : रविवार व सोमवार  को कांवड मेला-2024 के दृष्टिगत आयुक्त  खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उपायुक्त लैब राजेन्द्र सिंह कठायत के नेत्त्व में मोबाइल खाद्य परीक्षण विश्लेषणशाला के माध्यम से विशेष अभियान चलाया गया। निरीक्षण टीम द्वारा जनपद टिहरी गढवाल के कांवड़ मेला क्षेत्र स्थित चौदह बीघा, कैलाश गेट, मुनी की रेती,ढालवाला मेला पार्किंग एवं तपोवन आदि क्षेत्रों में अस्थाई  एवं स्थाई खाद्य प्रतिष्ठानों होटल, रेस्टोरेन्टस, ढाबों आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान तपोवन स्थित दो होटलों को कालातीत खाद्य  सामग्री रखने व अत्याधिक गंदगी के कारण नोटिस दिये गये l  कालातीत खादद्य सामग्री मे  साॅस-2 बोतल, हींग-1 छोटा डिब्बा, सब्जियां- 4 किलो, गुलाबजामुन मिक्स-1/2 किलो, दही-5 किलो, पापड-1 पैकेट  आदि,  काजू मिक्स- आधा किलो को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रतिष्ठान में साफ-सफाई रखने, गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थो का निर्माण एवं विक्रय करने के निर्देश दिये गये।  निर्देश

त्रिहरी यूथ क्लब ने चलाया सफाई अभियान, सफाई के दौरान बौराड़ी के मुख्य चौक पर मिली 150 से अधिक शराब की बोतलें

चित्र
Team uklive टिहरी : सोमवार को त्रिहरी यूथ क्लब ने  सफाई अभियान चलाया  सफाई के दौरान बौराड़ी के मुख्य चौक पर  150 से अधिक शराब की बोतलें मिली.  दरअसल त्रिहरी यूथ क्लब के द्वारा साईं चौक से टैक्सी स्टैंड तक स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां स्वच्छता अभियान के दौरान सैकड़ों की संख्या में शराब व पानी की बोतलों के साथ अन्य प्रकार के प्लास्टिक के कचरे को अलग-अलग एकत्रित कर नगर पालिका वाहन को सौंपा गया।  त्रिहरि यूथ क्लब के सदस्यो ने कहा इस प्रकार के सफाई कार्यक्रम चलते रहने चाहिए साथ ही लोगो को भी जागरूक होने की जरुरत है जिससे कूड़ा ना फैले.  सफ़ाई के दौरान मणिका, अनिशा, आयुषी, सचिन, प्रियांश, अभिषेक, संदीप, प्रदीप, नरेन्द्र, प्रवीन, सुभाष, अनूप, आदि उपस्थित थे।

भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य की जिलाधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

चित्र
Team uklive टिहरी : जनपद क्षेत्रांतर्गत भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में हुई भारी बारिश और भूस्खलन को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित राहत एवं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशन में आपदाग्रस्त ग्राम तोली, जखाणा, कोट, विशन, थाती बूढाकेदार, पिंसवाड़, उरणी, अगुण्डा, कोटी आदि ग्रामों में सार्वजनिक रास्ते, कृषि भूमि, सड़क, पेयजल लाईन, विद्युत आदि परिसम्पत्तियों के क्षति आंकलन/सर्वे कार्य हेतु कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, राजस्व, उद्यान, समाज कल्याण, सहकारिता विभाग के अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं। पिंसवाड़, उरणी, अगुण्डा, कोटी हेतु गठित टीम के चिकित्सा दल द्वारा शनिवार से उक्त गावों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। गठित टीमों को सार्वजनिक क्षति/ निजी संपत्ति क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आपदाग्रस्त क्षेत्र बुढ़ाकेदार, पिंसवाड़ में रिवर डायवर्सन के कार्य प्रगति पर हैं। कोटी, अगुण्डा में ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसकी सुचारीकरण की कार्यव

कैबिनेट एवं जनपद प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा

चित्र
  ज्योति डोभाल   टिहरी / घनसाली : कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रविवार को जनपद टिहरी गढ़वाल के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्र ग्राम तोली, तिनगढ़, थाती बुढ़ाकेदार, अस्थाई आपदा राहत शिविर रा.इ.कॉ. विनक खाल का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुई आपदा क्षति का जायजा लिया।  आपदा प्रभावितों हेतु बनाए गए अस्थाई आपदा राहत शिविर रा.इ.कॉ. विनक खाल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य, भोजन, बिजली, पानी, साफ सफाई आदि अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए।  इसमें मौके पर प्रभारी मंत्री  ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदनशील है तथा आपदा की इस घड़ी में शासन प्रशासन प्रभावितों के लिए मुस्तादी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त गांव तिनगढ़ भूगर्भीय सर्वेक्षण कर लिया गया है तथा गांव विस्थापन हेतु भूमि चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि विस्थापितों के लिए मानकानुसार सुरक्षा के दृष्टिगत जो भी उचित होगा बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना के दिन से ही म

घनसाली मे बाढ़ प्रभावितो को राहत देने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

चित्र
  ज्योति डोभाल   टिहरी / घनसाली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भिलंगना विकासखंड के बालगंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में हुई भारी बारिश और भूस्खलन को लेकर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह एवं जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में  लगातार अपडेट लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तिनगढ़ गांव के अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्र के अन्य संवेदनशील गाँवों को तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।  इसके साथ स्थानीय निवासियों के मवेशियों एवं अन्य पालतू पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर रखे जाने की व्यवस्था करने तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी तरीके से चलाए जाने के निर्देश दिए है।  जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि बालगंगा क्षेत्र तोली गांव में 02 जनहानि हुई, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख के राहत राशि के चेक तथा आवास क्षति का 01 लाख 35 हजार रुपए का चेक कल ही तत्काल उपलब्ध कराए गए।  2 पशु हानि होने पर संबंधित पशुपालकों को 57 हजार 500 रुपए की मुआवजा राहत राशि के चेक वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि तिनगढ गांव को

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र भिलंगना (तिनगढ़, तोली, बुढाकेदार) का दौरा

चित्र
  ज्योति डोभाल    टिहरी / भिलंगना :रविवार को   नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं  विधायक विक्रम सिंह नेगी ने घनसाली के बुढाकेदार क्षेत्र के ग्राम भिगुन के तिनगढ, तोली और बुढाकेदार का सघन दौरा किया l नेता विपक्ष ने सबसे पहले राहत शिविर इंटर कॉलेज विनियखाल मे ग्रामीणों  से मुलाकात कर उनका दुख दर्द समझा, राहत शिविर मे आपदा से पीड़ित  नागी देवी,  कीड़ी देवी, पुन्हा देवी,शिवा जो कि निराश्रित परीवार है, इन्होंने नेता विपक्ष को आपबीती सुनाई। नेता विपक्ष ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया , इसके बाद नेता विपक्ष ने तिनगढ़ के क्षतिग्रस्त घरों और पूरे इलाके का दौरा किया l ग्राम तोली मे जहां  विरेन्द्र शाह की पत्नि सरिता देवी और बेटी अंकिता की मलवे मे दब कर दुखद मृत्यु हों गई थी, वहा जाकर शोक संवेदना व्यक्त की l  तोली ग्राम के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है, तिनगढ़ के ऊपर की बासर नहर भी क्षति का एक का कारण हो सकता है, जैसा ग्रामीणों ने बताया,सरकार को इस पर समय रहते ध्यान देना चाहिए था. उन्होंने कहा सरकार को तत्काल आपदा के मानकों मे परिवर्तन करना होगा और तिनगढ़, तोली के पूर्ण विस्थापन के लिय काम करना होगा, सरकार आप

उत्तरकाशी में विश्व हेपेटाईटिस दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हेपेटाईटिस रोग के बारे में जनता को जागरूक किया

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार उत्तरकाशी में विश्व हेपेटाईटिस दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित आम जनमानस एवं चिकित्सालय के कार्मिकों को हेपेटाईटिस के बारे में जानकारी दी गई. उनके द्वारा जानकारी दी गई मुख्यतः पाँच प्रकार के हेपेटाईटिस वायरस ए, बी, सी, डी एवं ई होते हैं इनमें से सबसे खतरनाक वायरस हिपेटाइटिस बी होता है। लिवर और किडनी ऐसे अंग हैं जिनका आपस में गहरा संबंध है क्योंकि लिवर में पैदा होने वाले विषाक्त तत्वों (टॉक्सिन्स) को शरीर से बाहर निकालने का काम गुर्दे (किडनी) ही करते हैं.हेपेटाईटिस रोग में लिवर में सूजन और क्षति पहुंचने लगती है जिसका असर किडनी पर पड़ता है. उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के हेपेटाईटिस रोगों में किडनी को नुकसान आमतौर पर हेपेटाईटिस बी और सी की वजह से पहुंचता है.ये दोनों संक्रमण साझाा की गई सुइयों, संक्रमित द्रव्यों और रक्त चढाने पर होते हैं. वहीं प्रमुख अधीक्षक डॉ पी एस पोखरियाल द्वारा आम जनसम

मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग व्यक्ति को परिजनों से मिलवाया टिहरी पुलिस ने

चित्र
Team uklive टिहरी : 27 जुलाई को थाना नरेन्द्र नगर बाजार मे काफी समय से घूम रहे एक व्यक्ति उम्र लगभग 55 वर्ष जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहे थे से  पूछताछ की गई जो कुछ भी नहीं बता पा रहे थे।  उक्त व्यक्ति द्वारा केवल न्यू टिहरी बताया गया। जिसकी जानकारी हेतु न्यू टिहरी थाने से संपर्क किया तो पता चला कि यह व्यक्ति 25 जुलाई से अपने घर से बिना बताए निकल गए थे जिनकी तलाश इनके परिजन कर रहे हैं।  और आज थाना न्यू टिहरी में भी आए थे जिसके बाद इनको थाने में लाया गया और न्यू टिहरी थाने द्वारा इस व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया गया।  थाना नरेन्द्र नगर में इनके परिजनों द्वारा उक्त व्यक्ति को पहचान लिया गया l इनका नाम रवि कुमार s/o नन्नू r/o HNo-A/12 एम ब्लॉक बोराडी न्यू टिहरी उम्र -55 वर्ष बताया गया इनकी पत्नी श्रीमती आशा और इनके साथ आए सतीश कुमार s/o किशन लाल के सकुशल रवि कुमार को सुपुर्द कर सुपुर्दगी नामा बना दोनो परिजनों के हस्ताक्षर बनवाएं गए और थाने से रुखसत किया गया। एवं इनकी सुपुर्दगी की सूचना से न्यू टिहरी को भी अवगत कराया गया है।

पूर्व राष्ट्रपति डा० एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
Team uklive टिहरी : आज  दिनांक 27/7/2024 को पूर्व राष्ट्रपति डा० एपीजे अब्दुल कलाम  की पुण्यतिथि पर उन्हे  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा टिहरी  गढवाल के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि  दी गई तब उनकी पुण्यतिथि पर मोर्चे के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें अबरार अहमद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष तौफीक अहमद,  जिला महामंत्री असगर अली, जिला महामंत्री रईस अल्वी ,वरिष्ठ  सदस्य अब्दुल अतीक, अब्दुल सफीक, असद अली, मस्जिद कमेटी सदर  रोशन बेग, मुस्ताक बेग, नसीम अहमद, साजिद,  जीशान खान, आदि अल्पसंख्यक  सदस्य उपस्थित रहे l

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए विद्यालय दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित, मुख्यमंत्री ने दिया मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल गजा  टिहरी : टिहरी जनपद के विकास खंड चम्बा में " शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा को हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर  विगत 3 वर्षों से दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार प्रदान किया गया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा  देहरादून में उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2023- 2024 में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त होने पर ' पं.दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार ' शिक्षा निदेशालय देहरादून में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार तथा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने प्रदान किया है। बताया कि हाई स्कूल की मान्यता के बाद यह पुरस्कार लगातार वर्ष 2022 में द्वितीय,2023मे द्वितीय एवं 2024 में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मिला है।  स्मरण रहे कि सभी वर्षों में परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। इसी साल छात्र अंशुमान रावत का चयन कक्षा 9हेतु आल इंडिया सैनिक स्

दुःखद : बालगंगा तहसील के बूढ़ाकेदार के तोली गांव मे भूस्खलन से माँ बेटी की मौत

चित्र
  Team uklive टिहरी गढ़वाल 27 जुलाई 2024।   आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को तहसील बालगंगा, बूढ़ा केदार के तोली गांव में देर रात भूस्खलन की घटना सामने आई है। एसडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। एक भवन में कुछ व्यक्तियों के दबे होने की सूचना के चलते एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन मौजूद है। घनसाली से एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष और उनकी बेटी अंकिता, उम्र 15 वर्ष, ग्राम तोली गांव, दोनों के शव मलबे से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए हैं। सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ टीम को बूढ़ा केदार क्षेत्र में ही कैंप करने के निर्देश दिए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और अन्य दबे हुए व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

विद्या भारती विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल गजा    टिहरी :  विद्या भारती द्वारा संचालित गजा संकुल के विद्यालयों की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर गजा के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगर पंचायत गजा की निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती, व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह खाती एवं आर एस एस के नगर प्रचारक संतोष के द्वारा संयुक्त रूप से मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षण के साथ खेलकूद आवश्यक हैं इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खेलों में चयनित छात्र, छात्राओं को  1500 रुपए अध्ययन के लिए खर्चा दिया जाता है साथ ही संकुल स्तर से ही खिलाड़ियों का चयन ब्लाक एवं जनपद के लिए होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभावों की कमी नहीं है। उन्होंने झंडी दिखाकर खेलों का शुभारंभ किया। मेजबान विद्यालय गजा के प्रधानाचार्य मनीष रावत ने सभी अतिथियों, आचार्यों, भैया, बहिनों का आभार व्यक्त किया। संकुल प्रमुख सुभाष उनियाल ने प्रतियोगिता के

यहां बाढ़ से एक आवास तथा कुछ खेतों को पहुंची क्षति

चित्र
  ज्योति डोभाल टिहरी  टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के बालगंगा तहसील क्षेत्रान्तर्गत बूढ़ाकेदार, जखाणा, तिनगढ़ एवं तोली क्षेत्र में बाढ़ से एक आवास तथा कुछ खेतों को क्षति पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई। राजस्व विभाग, रेखीय विभाग एवं इंजीनियर्स विभागों की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आपदा क्षति का सर्वे किया गया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अतिवृष्टि से बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से एक घर बह गया तथा ग्रामीणों की कृषि खेती को क्षति पहुंची है। जखाना गांव में एक पशुशैड को नुकसान पहंुचा तथा तिनगढ़ गांव में एक जेसीबी बह गयी। जखाना गांव सहित तोली गांव, तिनगढ़ गांव में खेतों में पानी भरने से फसल को नुकसान पहंुचा है तथा विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है, जिसको ठीक किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा आपदा क्षति का आंकलन करने के बाद आपदा मद से उसकी भरपाई की जायेगी। क्षेत्र में बालगंगा का जलस्तर अधिक होने तथा अतिवृष्टि के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्र में निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने हेतु सचेत किया गया है। प्राकृतिक आपदा में कोई जनहानि एवं पशुहानि की सूचना नहीं है।

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने की शिरकत

चित्र
डी पी उनियाल गजा  टिहरी / गजा : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कृदवाल गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन रतन सिंह रावत व राजेंद्र सिंह रावत ने पितृमोक्ष हेतु किया है जिसमें सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ से आचार्य रामलाल उनियाल ने कथा प्रवचन करते हुए कहा कि कथा करने और सुनने से ही मनुष्य प्राणी का उद्धार हो जाता है ।  उन्होंने समापन अवसर पर गौ कर्ण एवं धुंधकारी का वर्णन सुनाया।  समापन अवसर पर पितृभोज का आयोजन कथा श्रवण करने आये सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।  पंडित अनिल भूषण, सुनील उनियाल, पंकज उनियाल, जयंती प्रसाद उनियाल, विनोद बहुगुणा, मस्त राम सेमल्टी, पंकज विजल्वाण ने, पूजा पाठ हवन यज्ञ एवं भजन कीर्तन सम्पन्न कराया ।  श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,नगर पंचायत गजा निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, महामंत्री उदय सिंह रावत, मीडिया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह, मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती, सेवाभारती के राजेंद्र सिंह खाती, मंडी

भव्य रूप मे मनाया शौर्य दिवस, शहीदों के परिवार जनों को किया सम्मानित

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  नई टिहरी : देश की शहादत के लिए मर मिटने वाले हमारे वीर सैनिकों के सम्मान में शुक्रवार को  शहीद स्मारक बोराडी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शौर्य दिवस का भव्य आयोजन किया गया.  जिसमें  जनपद के अमर शहीदों के आश्रितों, परिवार जनों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड टिहरी गढ़वाल द्वारा सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम के उपलक्ष में नई टिहरी नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।  इस अवसर पर  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  राजेश नौटियाल, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष  राकेश राणा, पुलिस उपाधीक्षक ओसिन जोशी, उप जिलाधिकारी  संदीप कुमार, अधिशासी अधिकारी  मोहम्मद कामिल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी  योगेंद्र यादव सहित भारी संख्या में भारतीय सेना के सेवानिवृत्ति जवान एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

बजट पर एनालिसिस: आम बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मील का पत्थर : CA राजेश्वर पैन्यूली

चित्र
Team uklive दिल्ली : सीए पैन्यूली ने कहा कि आम बजट 2024-25 विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट स्वागत योग्य है। इससे हर वर्ग लाभान्वित होगा।  सीए राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि भारत सरकार ने पिछले 10 वर्षों के दौरान देश में जो अभूतपूर्व विकास करवाया है उसी का परिणाम है कि जनता प्रधानमंत्री के कार्यों से खुश है। इतना ही नहीं विदेशों में भी देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पहले भारत विदेशों की सुनता था और अब पूरी दुनिया भारत देश को सुन रहा है। सीए राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत देश दुनिया के अंदर पांचवीं अर्थशक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है और अब तीसरी शक्ति बनने का प्रयास कर रहा है। केन्द्रीय बजट में विगत वर्ष की तुलना में शिक्षा क्षेत्र में 32 प्रतिशत की वृद्धि किया जाना बड़ी उम्मीदपरक है। सीए राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि शिक्षा के विकास के मद में 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया  गया है। जन-जन के विकास का ध्यान इस बजट में रखा गया है। आयकर के स्लैब में सुधार किए जाने से संबंधित वर्ग को काफी

कानूनी सहायता के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण एक सरल माध्यम : जिला जज

चित्र
  Team uklive टिहरी : कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एक सरल एवं सशक्त माध्यम है, प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए। यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल की ओर से आयोजित बहुद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर में बोलते हुए जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता ने कही। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 25.07.2024 को एक बहुद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, लंबगांव, प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल में किया गया। शिविर में माननीय जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण ने जहां आम जनमानस को विभिन्न विषयों पर कानूनी विषयों पर जानकारियां दी वहीं जिले के विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों ने भी अपने अपने विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में अपर जिला जज श्री नसीम अहमद द्वारा एन. डी. पी. एस. कानून, सिविल जज सी. डी. श्री मोहम्मद याकूब द्वारा एफ. आई. आर. से संबंधित कानून, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्

स्टेट एलाइड एंड हेल्थकेयर काउंसिल का होगा गठनः डॉ. धन सिंह रावत

चित्र
Team uklive   देहरादून :  सूबे में शीघ्र ही नेशनल कामिशन फॉर एलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशन एक्ट के तहत स्टेट एलाइड एंड हेल्थकेयर काउंसिल का गठन किया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर राज्य कैबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दे दिये गये हैं। जिसके गठन के उपरांत राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा।  सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने नेशनल कामिशन फॉर एलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशन एक्ट तहत राज्य में स्टेट एलाइड एंड हेल्थकेयर काउंसिल के शीघ्र गठन के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिसमें अध्यक्ष सहित कुल 30 सदस्य होंगे। जिनमें सात पूर्णकालिक व 22 अंशकालिक सदस्य रहेंगे। डा. रावत ने कहा कि राज्य में उक्त काउंसिल के गठन से जहां एक ओर स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार आयेगा वहीं समयबद्ध स्वास्थ्य व्यवसायियों के लिये नये अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा पैरामेडिकल क्षेत्रों

श्री देव सुमन के शहादत दिवस पर स्मृति यात्रा, जनता के हक़ों पर आंदोलन का एलान

चित्र
Team uklive टिहरी25 जुलाई   : आज स्वतंत्र सेनानी श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस के अवसर पर "नफरत नहीं रोज़गार दो" का नारा के साथ कुमाऊँ एवं गढ़वाल के जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने "श्रीदेव सुमन स्मृति यात्रा* का आयोजन किया।  चेतना आंदोलन, समाजवादी लोक मंच, वन पंचायत संघर्ष मोचा, महिला एकता मंच और राज्य के अन्य जन संगठनो ने  प्रातः नई टिहरी जेल पर श्रीदेव सुमन को श्रद्दांजलि अर्पित करने के पश्चात शहीद यात्रा जुलूस निकाल कर सुमन पार्क पहुंची।  जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भागीदारी की। सुमन पार्क में हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शोषण और तानाशाही के खिलाफ श्री देव सुमन ने 84 दिनों तक अनशन करते हुए अपने जीवन की आहुति दे दी। वे न  केवल अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे बल्कि उन्होंने टिहरी रियासत के खिलाफ भी अपना संघर्ष जारी रखा था। परंतु आजादी के बाद भी टिहरी व उत्तरकाशी में जनता का बर्बर दमन करने वाली राजशाही की संपत्ति जप्त करने और उसके खिलाफ मुकदमा चलाने की कार्रवाई सरकारों द्वारा नहीं की गयी। उल्टा उनका मान मनौव्वल किया गया। सभा में वक्ताओं ने क

वृक्षारोपण कर श्रीदेव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर किया याद "

चित्र
रिपोर्ट : DP उनियाल गजा       टिहरी : भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के फलसारी वीट में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करते हुए सुमन को याद किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के साथ टिहरी जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, महामंत्री उदय सिंह रावत, मीडिया प्रभारी डा. प्रमोद उनियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह, मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती, गजा मंडल प्रभारी भगवती प्रसाद रतूड़ी , वरिष्ठ नेता नलिन भट्ट ने गजा के निकट फलसारी वीट में पौधारोपण किया। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि प्रकृति संरक्षण से ही प्राणवायु मिलेगी और श्रीदेव सुमन को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनकी याद में वृक्षारोपण कार्य किया जाय । मीडिया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल ने बताया कि पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर  जलसंरक्षण वाले पौधों का रोपण किया। हरेला कार्यक्रम प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन के लिए है ।