कार्यवाही : DM टिहरी एवं SSP ने किया (इंटेलीजेंट कमांड सेंटर) का आकस्मिक निरीक्षण, ड्युटी से नदारद महिला कार्मिक को SSP टिहरी ने किया निलंबित

 Team uklive


टिहरी : वर्तमान में आपदा सीजन के दृष्टिगत शनिवार  06 जुलाई की प्रातः जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा जनपद के आपदा प्रबन्धन केन्द्र में स्थापित (इंटेलीजेंट कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा उक्त सेंटर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जनपद में यातायात संचालन एवं सडक मार्गों पर यातायात व्यवस्था संचालन के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। 

निरीक्षण के दौरान उक्त कन्ट्रोल सेन्टर में नियुक्त एक महिला आरक्षी को समय से ड्यूटी पर उपस्थित न होने पर SSP टिहरी द्वारा महिला आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें