देवप्रयाग ब्लॉक मे राड्स संस्था के द्वारा शिविर में 80 लोगों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

Uk live
0

Team uklive


नई टिहरी। दिव्यांगों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति-राड्स रानीचौरी की पहल पर

देवप्रयाग ब्लॉक के हिंडोलाखाल ब्लॉक सभागार आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण बांटे गए।

मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह कठैत, ज्येष्ठ प्रमुख विजयपाल सिंह, प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन सिंह चौहान ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 80 दिव्यागजनों को व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, छड़ी, चश्मे आदि सहायक उपकरण वितरित किए गए। मुख्य अतिथि बीडीओ कठैत ने देवप्रयाग ब्लाॅक क्षेत्र में पहली बार शिविर आयोजन करने पर राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा की सराहना की। कहा मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। कहा कि दिव्यांगजन अपने-अपने क्षेत्र में नए-नए कृतिमान स्थापित कर रहे हैं। वर्तमान दौर में दिव्यांग जनों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है सरकार उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। ज्येष्ठ प्रमुख विजयपाल सिंह ने दिव्यांगजनों और उनके परिजनों से शिविर आयोजन का लाभ उठाने की अपील की। संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट ने कहा कि दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों को लाभान्वित करना है । उनकी हर तरह से मदद करना भी हमारा उद्देश्य है । इस तरह की शिविरों का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक में किया जा रहा है और भविष्य में भी किया जाएगा। डीडीआरसी के जिला कॉडिनेट जगदीश बडोनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों के यूडीआई कार्ड डीडीआरसी में बनाए जा रहे है। वह कभी भी कार्यालय में आकर अपना यूडीआई कार्ड अवश्य बना ले। इस मौके पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी हरपाल सिंह, दयाल सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सीएल शाह, दयाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !