ब्रेकिंग उत्तरकाशी : सिंगोटी डुण्डा के पास एक वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

Team uklive

 


उत्तरकाशी 15 जुलाई  : सोमवार  को एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सिंगोटी डुण्डा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। 


उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मय आवश्यक रेस्क्यू करने के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


उक्त वाहन आई 10 स्पोर्टज़ कार (UK07BQ 1365) उत्तरकाशी से धरासु मार्ग पर जाते समय अचानक  अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कार में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। 


एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा खाई में लगभग 100 मीटर नीचे उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाई जिसके बाद उक्त व्यक्ति के शव को एनडीआरएफ, सिविल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्ट्रेचर द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।


मृतक व्यक्ति का नाम ममलेश उम्र- 42 वर्ष

पुत्र रामलाल निवासी नई बस्ती पार्क रोड देहरादून



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें