टिहरी मे इस दिन होने जा रहा चेस प्रतियोगिता का आयोजन, प्रथम पुरस्कार 2100 रु

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : टिहरी मे 28 जुलाई को चेस प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है  l

रविवार  को विकास भवन नई टिहरी परिसर में स्थित खेल विभाग के सभागार कक्ष में  जनपद टिहरी के शतरंज खेल में उभरते हुए  स्थानीय खिलाड़ियों/बच्चों के लिए एक दिवसीय शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है | 

इसमें नई टिहरी, बीपुरम,चंबा आदि क्षेत्र के स्थानीय लोग और बच्चे प्रतिभाग कर सकते है |

 प्रतियोगिता ओपन वर्ग में खेली जाएगी जिसमे आयु का कोई प्रतिबन्ध नहीं है | 

प्रतियोगिता में प्रथम आगत प्रथम स्वागत (First Come First Serve) के आधार पर केवल 20 प्रतिभागियों को ही खिलाया जाएगा |


जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव के निर्देशन में यह टूर्नामेंट करवाया जाएगा |

प्रथम पुरुस्कार के रूप मे विजेता को  2100 रूपये दिये जायेंगे तो वहीं  दूसरे पुरुस्कार के रूप मे रूपये  1500 

तीसरा पुरुस्कार 1100 रूपये 

चतुर्थ पुरुस्कार  700 रूपये एवं पंचम पुरुस्कार 

रूपये  500 दिये जाएँगे l

जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि इंट्री फीस रूपये दो सौ रखी गई है l

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर उदीयमान शतरंज खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन देना है |

ज्यादा डिटेल के लिए in नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है l

7906749379 

9897804504

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !