बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए विद्यालय दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित, मुख्यमंत्री ने दिया मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र

रिपोर्ट : डी पी उनियाल गजा 


टिहरी : टिहरी जनपद के विकास खंड चम्बा में " शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा को हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर  विगत 3 वर्षों से दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार प्रदान किया गया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा  देहरादून में उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2023- 2024 में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त होने पर ' पं.दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार ' शिक्षा निदेशालय देहरादून में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार तथा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने प्रदान किया है। बताया कि हाई स्कूल की मान्यता के बाद यह पुरस्कार लगातार वर्ष 2022 में द्वितीय,2023मे द्वितीय एवं 2024 में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मिला है।


 स्मरण रहे कि सभी वर्षों में परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। इसी साल छात्र अंशुमान रावत का चयन कक्षा 9हेतु आल इंडिया सैनिक स्कूल के लिए तथा 2 छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है साथ ही मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत छात्रा कु. प्रिंशी नाथ का चयन हो चुका है। विधालय के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती,उप प्रधानाचार्य ललित सेमवाल ने इन सभी उपलब्धियों का श्रेय कालेज के शिक्षक, शिक्षिकाओं, बच्चों के माता-पिता एवं स्वयं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को दिया है , साथ ही वनमाली आश्रम की माताजी, डा.लीला मेनन, मोहन,  आमलामेनन सहित नगर पंचायत गजा निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती, अभिभावक संघ अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खाती, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती एवं अभिभावकों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है कि विद्यालय परिवार को तन मन धन से सहयोग प्राप्त होता रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें