Team uklive
टिहरी : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि आज केन्द्रीय ऊर्जामंत्री का टिहरी बांध क्षेत्र मे भ्रमण कार्यक्रम है l
उनका यह पहला दौरा है,हम इस उम्मीद के साथ मंत्री जी का स्वागत करते है l
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद है मंत्री जी टिहरी बांध के ऊपर से 24घंटे के लिए आवाजाही को खोलने का आदेश देंगे ।
टिहरी बांध के उन सभी पूर्ण विस्थापित परिवारों को जिन्हें मात्र 74: 40लाख नगद दिया जा रहा, इस नियम को बदल कर पुरानी 1998 की नीति के अनुरूप भुमि के बदले भुमि प्रदान करने का निर्णय लेंगे।
सभी आशिक डूब क्षेत्र के परिवारों के लिए पूर्ण विस्थापन हेतु पात्रता की गणना मे भुमि प्रतिशत 50%से घटा कर 40%का मानक रखने का निर्णय लेंगे, चुकीं पूर्व मे झील का जलस्तर बढ़ाया गया था।
पात्रता निर्धारण मे कट ऑफ डेट वर्ष 2010 या भूमि की रजिस्ट्री की तिथि रखने का निर्णय लेंगे
जाखणीधार के जेलम आयुष अस्पताल मे अनियमितताओं की जांच केन्द्रीय एजेंसी से करवाने हेतु राज्य से कहेंगे।
नई टिहरी सहित सम्पूर्ण टिहरी जिले की सड़कों के सुधारीकरण डामरीकरण के लिए केंद्र से एक मुश्त धनराशि दिलवाएंगे ।
टिहरी मे में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलवाएंगे।
भागीरथीपुरम (कोटी) से नई टिहरी रोपवे ( रज्जू मार्ग) मार्ग को स्वीकृति दिलवाएंगे।
डोबरा चांठी पुल मे फसाड लाइटो की गुणवत्ता को दुरस्त करने और मानवीय सुरक्षा हेतु पुख्ताव्यवस्था की जाय।
आशिक डूब क्षेत्र के उन परिवारों जिनके भवनो मे दरारे आ चुकी है, और कभी भी जमीदोज हो सकते है, उनके प्रतिकर भुगतान हेतु निर्देशित करेगें।
उन्होंने कहा कांग्रेस इस उम्मीद के साथ मंत्री जी का स्वागत करती है l
इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार भी उपस्थित रहे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें