कठुआ मे हुए आंतकी हमले मे वीर जवानों की शहादत पर कांग्रेस ने जताया दुःख
ज्योति डोभाल
टिहरी : कठुआ मे हुए आंतकी हमले मे वीर जवानों की शहादत पर कांग्रेस ने दुःख जताया है l
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि कल जम्मू कश्मीर के कठुआ मे आतंकियों ने हमारे वीर जवानो पर कायराना हमला किया, जिसमें हमारे पांच जवान वीर गति को प्राप्त हुए है!और पांच घायल है,आतंकियों के इस दुस्साहस से भारत (उतराखंड) (टिहरी, पौड़ी,चमोली) मे भारी आक्रोश है!
उन्होंने कहा हम अपने वीर जवानो के इस सर्वोच्चबलिदान को नमन करते है और केंद्र सरकार से मांग करते है कि आतंकियों पर प्रहार किया जाय।
शहीद वीर जवानों की इस शहादत को अविस्मरणीय रखते हुए उनके परिजनों का जीवनपर्यंत ख्याल रखा जाय और भरपूर मदद की जाय।
कृतज्ञ राष्ट्र अपने वीर जवानों के इस बलिदान को हमेशा याद रखेगा ।
कहा कि नायब सूबेदार आनंद सिंह (रुद्रप्रयाग), हवलदार कमल सिंह (लैसडॉन पौड़ी), नायक विनोद सिंह (जाखणीधार टिहरी),रायफलमैन अनुज नेगी (रिखणीखाल पौड़ी), रायफलमैन आदेश नेगी (थाती डागर कीर्तिनगर टिहरी) कि शहादत पर कांग्रेस पार्टी नमन करती है
अमर जवानों को श्रद्धासुमन/श्रद्धांजली अर्पित करने वालो में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, महामंत्री विजय गुंसोला,कुलदीप पंवार, नरेन्द्र चंद रमोला, देवेंद्र नौडियाल, मुसर्रफ अली, सूरज राणा, विक्रम पंवार, सोबन सिंह नेगी,साब सिंह सजवान, मुरारीलाल खण्डवाल,शक्ति जोशी, आशा रावत ,दर्शनी रावत, सुमेरी बिष्ट मुन्नी बिष्ट, ममता उनियाल, अनिता रावत ,आनद सिंह बेलवाल, जयवीर रावत, महावीर उनियाल, गीता राम गैरोला,प्रेम सिंह बिष्ट, सोहन सिंह रावत, मुर्तजा बेग, कुशी लाल आदि
सोहन सिंह रावत, मुर्तजा बेग, कुशी लाल आदि शामिल रहें l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें