भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य की जिलाधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

Team uklive


टिहरी : जनपद क्षेत्रांतर्गत भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में हुई भारी बारिश और भूस्खलन को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित राहत एवं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है।


जिलाधिकारी के निर्देशन में आपदाग्रस्त ग्राम तोली, जखाणा, कोट, विशन, थाती बूढाकेदार, पिंसवाड़, उरणी, अगुण्डा, कोटी आदि ग्रामों में सार्वजनिक रास्ते, कृषि भूमि, सड़क, पेयजल लाईन, विद्युत आदि परिसम्पत्तियों के क्षति आंकलन/सर्वे कार्य हेतु कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, राजस्व, उद्यान, समाज कल्याण, सहकारिता विभाग के अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं।


पिंसवाड़, उरणी, अगुण्डा, कोटी हेतु गठित टीम के चिकित्सा दल द्वारा शनिवार से उक्त गावों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। गठित टीमों को सार्वजनिक क्षति/ निजी संपत्ति क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।


इसके साथ ही आपदाग्रस्त क्षेत्र बुढ़ाकेदार, पिंसवाड़ में रिवर डायवर्सन के कार्य प्रगति पर हैं।

कोटी, अगुण्डा में ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसकी सुचारीकरण की कार्यवाही की जा रही है।


जल संस्थान की घनसाली के अंतर्गत ग्राम थाती बुढाकेदार, झाला पेयजल योजना, कोट विशन पेयजल योजना, विशन विद्यालय पेयजल, सेन्दुल सिन्सरगाड पेयजल योजना, चमियाला पदोका पेयजल योजना, पिन्सवाड पेयजल योजना, कोट बुढाकेदार पेयजल योजना, अगुण्डा पेयजल, खवाड़ा पेयजल, डालगांव पेयजल, कुण्डयाली पेयजल, कुण्डयाली-सौला पेयजल, गेवाली पेयजल, तोली पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से बाधित है. जिसकी सुचारीकरण की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में ग्रामवासियों को प्राकृतिक स्रोत से पेयजल उपलब्ध है।


वहीं पेयजल निगम की भल्डगांव पेयजल योजना, चानी पेयजल योजना, दल्ला पेयजल योजना, भिगुन पेयजल योजना क्षतिग्रस्त है, जिसकी सुचारीकरण की कार्यवाही की जा रही है। जनपद में 03 राज्य मार्ग, 03 जिला मार्ग तथा 26 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्यवाही गतिमान है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान