ड्रेनेज सिस्टम हुआ फेल, बारिश से केमसारी टिन शेड को खतरा

 ज्योति डोभाल टिहरी 


नई टिहरी : जिला मुख्यालय नई टिहरी में पहली बारिश मे ही  ड्रेनेज ब्यवस्था की पोल खोल कर रख दी हैं 


पहली भारी बरसात से ड्रेनेज की ठीक व्यवस्था न होने के कारण रास्तों से होकर घरों में  पानी घुस गया. 

जिससे  केमसारी टिन सेड को  खतरा उत्पन्न हो गया हैं. 


बता दें सेक्टर 9 B और मोलधार के बीच का नाला बिगत तीन वर्षों से टूट रखा है . 

करोड़ों रुपए शहर में खर्च हो रहे हैं लेकिन नगर पालिका द्वारा  यह नाला नहीं बनाया गया है जिससे सेक्टर 9b सेक्टर 5a और टीन सेड को कभी भी बड़ा खतरा हो सकता है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि बरसात से लोगो के घरों मे नाले का पानी घुस रहा है पिछली बार भी हमने पालिका प्रशासन को अवगत करवाया था परन्तु अभी तक नाले का ट्रीटमेंट नही हो पाया हैं.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें