सरकार आतंकी हमले रोकने में पूरी तरह से नाकाम: शांति प्रसाद भट्ट

Team uklive


टिहरी :सरकार आतंकी हमले रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है यह अत्यंत दुखद ख़बर है कि फिर से हमारी सेना के 04 जांबाज जवान शहीद और एक पुलिस जवान कल सोमवार रात को आतकी मुठभेड़ मे शहीद हो गए! 


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि एक माह मे 12 जवान शहीद हो गए क्या अब भी चुप चाप बैठे रहें! 

सरकार कड़ा फैसला क्यों नही ले रही. 


उन्होंने कहा कि पिछले 78 दिन में 11 आतंकी हमले हुए, इन हमलों में हमारे 12 जाँबाज़ शहीद हो गए l

शांति प्रसाद भट्ट ने सिलसिलेवार बताते हुए कहा कि 

𝟏𝟓 𝐉𝐮𝐥𝐲

डोडा के धारी गोटे उरारबागी में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हुए l


𝟗 𝐉𝐮𝐥𝐲

डोडा के गढ़ी भगवा इलाके में सेना और आंतकियों के बीच लगातार फायरिंग हुई. इलाके में 2-3 आतंकियों के फंसे होने की खबर थी. 


𝟖 𝐉𝐮𝐥𝐲

कठुआ में आतंकियों द्वारा सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला. 5 जवान शहीद और 5 घायल है.


𝟕 𝐉𝐮𝐥𝐲 

राजौरी के मंजाकोट में आर्मी कैंप के पास आतंकी हमला. हमले को नाकाम करने में 1 जवान घायल हुआ था.


𝟐𝟔 𝐉𝐮𝐧𝐞

डोडा के गंडोह में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था. इसके बाद शुरू हुए एनकाउंटर में सेना का 1 जवान घायल हुआ था.


𝟏𝟐 𝐉𝐮𝐧𝐞

डोडा के गंडोह में सर्च टीम पर आतंकी ने हमला कर दिया था. इसमें 1 पुलिसकर्मी घायल हुआ था. 


𝟏𝟏 𝐉𝐮𝐧𝐞

डोडा के ही चत्तरगाला चेक पॉइंट पर आतंकी हमले में 1 SPO और 5 सैनिक घायल हुए थे. 


𝟏𝟏 𝐉𝐮𝐧𝐞

कठुआ के हीरानगर के सैदा सोहल गांव में सेना ने 2 आतंकी को मार गिराया था. आतंकियों के हमले में एक CRPF कॉन्स्टेबल की जान चली गई थी. 


𝟗 𝐉𝐮𝐧𝐞

रियासी में शिव खोड़ी से कटरा जा रही श्रद्धालुओं के बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की. हमले में ड्राइवर को गोली लगी और बस खाई में गिर गई. हमले में बच्चों समेत 9 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी. 

𝟒 𝐌𝐚𝐲 

पुंछ के शाहसितार में एयरफोर्स जवानों के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था. हमले में एयरफोर्स अफसर विक्की पहाड़े शहीद हो गए और 5 जवान घायल हुए थे. 


𝟐𝟖 𝐀𝐩𝐫𝐢𝐥 

उधमपुर के एक गांव में आतंकियों के गोलीबारी में विलेज डिफेंस गार्ड की मौत हो गई थी l


इन सबके बावजूद सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है जो सरकार की नाकामी को उजागर करता है l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें