भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के दृश्टिगत जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को दिये हाई अलर्ट मे रहने के निर्देश

Team uklive


टिहरी : भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा 31 जुलाई, 2024 को सांय 06:30 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों सहित जनपद टिहरी में आज कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गई है। 


मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्य नजर   जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं। किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने को कहा गया है। इसके साथ ही उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था करने, विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरतने, मोटर मार्गों के बाधित होने की दशा में उन्हें तत्काल खुलवाने, नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को खोलने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। प्रत्येक ग्राम सभा में यह चेतावनी प्रसारित करने को कहा गया है।


लोगों को इस अवधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकलने को कहा गया है। खतरे के निकट पर पहुंचने से पहले नदी तट के समीपस्थ लोगों का जन सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों मे जाने हेतु अवगत कराने को कहा गया है।


समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र/आपदा नियंत्रण कक्ष, टिहरी गढ़वाल, फोन नं.-01376- 234793, 233433 टोल फ्री नं. 01376-1077, मोबा.नं.-8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807 पर तत्काल देना देने को कहा गया है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव